पशुपालकों को SSP की सख्त चेतावनी: एक सप्ताह में पशुओं की करें व्यवस्था, वरना होगी कड़ी कार्रवाई

पशुपालकों को SSP शशिमोहन सिंह की सख्त चेतावनी
X

सड़क पर घूमते हुए पशु 

जशपुर जिले में एसएसपी ने पशुपालकों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि, पशुपालक अपने-अपने पशुओं की उचित देखरेख और रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

खुर्शीद कुरैशी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार को आयोजित NCoRD, रोड सेफ्टी एवं लॉ एंड ऑर्डर की महत्वपूर्ण बैठक में एक अहम निर्देश जारी किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर रोहित व्यास ने की, जिसमें एसएसपी शशिमोहन सिंह समेत जिले के सभी विभाग प्रमुख मौजूद रहे।

बैठक के दौरान एसएसपी शशिमोहन सिंह ने पशुपालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि, पशुपालक अपने-अपने पशुओं की उचित देखरेख और रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यदि एक सप्ताह के भीतर सड़कों पर आवारा पशु नजर आते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती है, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आमजन को होती है परेशानी
एसएसपी शशिमोहन ने स्पष्ट किया कि, सड़कों पर मवेशियों की उपस्थिति से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसे अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पशु पालकों को प्रशासन की चेतावनी
प्रशासन ने चेतावनी दी है उसे अंतिम समझें। ऐसी लापरवाही पर सीधी कार्रवाई होगी। समस्त पशुपालकों से अपील है कि, समय रहते अपने पशुओं की समुचित व्यवस्था कर लें। ट्रैफिक नियमों और नागरिक सुरक्षा में बाधा डालने वालों पर अब सख्ती से निपटा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story