ऑपरेशन अंकुश को मिली बड़ी सफलता: 14 साल से फरार ठगी का आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर-चांपा में था छिपा

14 साल से फरार ठगी का आरोपी गिरफ्तार
खुर्शीद कुरैशी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस को 'ऑपरेशन अंकुश' अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। पिछले 14 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात ठग अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा (50 वर्ष), निवासी मारुति बिहार, चांपा को पुलिस ने जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पर थाना पत्थलगांव में धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज थे, जिसमें उसने नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की ठगी की थी।
फर्जी नियुक्ति पत्र देकर की थी लाखों की ठगी
साल 2009 में अनिल मल्होत्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर दो अलग-अलग व्यक्तियों से करीब 2 लाख 90 हजार की ठगी की थी। शिकायतकर्ताओं कबीर प्रताप साहू (सिमडेगा, झारखंड) और खीरो सिंह (जशपुर) ने बताया था कि उन्हें जनपद पंचायत पत्थलगांव में छात्रावास सहायक के पद पर नियुक्ति का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए गए थे। जब वे नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके नियुक्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी हैं।
पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं कई आरोपी
इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी विष्णु गुप्ता समेत उसके छह साथियों- धरनीधर, रामसिंह, महेश टोप्पो, देवसाय और चंदा गुप्ता को गिरफ्तार कर चुकी थी। लेकिन अनिल मल्होत्रा गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा और पुलिस को चकमा देता रहता था।
टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिर की सूचना से मिली सफलता
'ऑपरेशन अंकुश' के तहत जब जशपुर पुलिस ने पुराने मामलों के फरार आरोपियों की तलाश तेज की, तो मुखबिर की सूचना और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए अनिल मल्होत्रा की लोकेशन चांपा में ट्रेस की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में एक टीम को जांजगीर-चांपा रवाना किया गया। वहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विवेक शुक्ला के सहयोग से आरोपी को मारुति बिहार, चांपा से गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया।
धारा 420, 467, 468, 471 व 34 के तहत मामला दर्ज
आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (ठगी), 467 (जालसाजी), 468 (फर्जी दस्तावेज), 471 (फर्जी दस्तावेज का प्रयोग) व 34 (साझा आपराधिक कृत्य) के तहत पत्थलगांव थाने में दो मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
एसएसपी बोले: जारी रहेगा ऑपरेशन अंकुश
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक परमजीत सिंह, आरक्षक पदुम वर्मा और आशीषन प्रभात टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत फरार आरोपियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। अनिल मल्होत्रा जैसे शातिर आरोपी लगातार लोकेशन बदलकर बचते रहे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से अब वह कानून की गिरफ्त में है।
