जशपुर जिले में शर्मनाक वारदात: किसान ने बच्चे को पेड़ पर बांधकर पीटा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Police arrested the accused who tied a minor to a tree and beat him in Pathalgaon
X

जशपुर के पत्थलगांव में एक नाबालिग को पेड़ से बांधकर पीटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

जशपुर के पत्थलगांव में एक नाबालिग को पेड़ से बांधकर पीटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग बच्चे को पेड़ में बांधकर बेरहमी से प्रताड़ित किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया।

SSP ने लिया संज्ञान, आरोपी गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP)शशि मोहन सिंह ने तत्काल पत्थलगांव थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए। जांच में पाया गया कि ग्राम लाखझार मांझीपारा निवासी करमु राम मांझी (उम्र 35 वर्ष) ने एक नाबालिग को अपने खेत में नुकसान पहुंचाने और पुवाल में आग लगाने के आरोप में रस्सी से पेड़ में बांधकर पीटा।

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी करमु राम मांझी पिता स्व. गुलाब साय के खिलाफ BNS की धारा 296, 115(2), 127(2) के तहत अपराध क्रमांक 128/2025 दर्ज किया है। इसके साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्रवाई की गई है। आरोपी को 13 जून 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

SSP का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में वैधानिक कार्यवाही जारी है। बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया गया है। इस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, सउनि राजनाथ भगत और आरक्षक अजय खेस्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story