ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस का तस्करों पर बड़ा वार, 21 वाहन राजसात, 900 से ज्यादा गौ-वंश मुक्त

Under Operation Shankhnaad of Jashpur Police
X

जशपुर पुलिस के ऑपरेशन शंखनाद के तहत 21 गौ-तस्करी में प्रयुक्त वाहन राजसात


जशपुर पुलिस के ऑपरेशन शंखनाद के तहत 21 गौ-तस्करी में प्रयुक्त वाहन राजसात, अब तक 900 से अधिक गौ-वंश तस्करी से मुक्त।

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन शंखनाद' अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के प्रतिवेदन पर कलेक्टर रोहित व्यास ने गौ-तस्करी में प्रयुक्त 21 वाहनों को राजसात करने का आदेश जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा अब तक 85 प्रकरणों में 123 आरोपियों की गिरफ्तारी और 900 से अधिक गौ-वंश को तस्करी से बचाया गया है। इस दौरान करीब 46 वाहन, जिनकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये आंकी गई है, उन्हें जप्त किया गया है।

तगड़ा आर्थिक प्रहार, अब होगी नीलामी
राजसात किए गए 21 वाहनों की सूची में ट्रक, पिकअप और स्कार्पियो जैसे वाहन शामिल हैं। अधिकतर वाहन झारखंड राज्य में रजिस्टर्ड पाए गए। जिला प्रशासन द्वारा आगे चलकर इन वाहनों की नीलामी कर, उससे प्राप्त राशि को राजकोष में जमा कराया जाएगा।

गौ-तस्करों को दिया गया था पक्ष रखने का अवसर
कलेक्टर द्वारा जिन 18 प्रकरणों में 21 वाहनों को राजसात किया गया है, उनमें शामिल वाहन मालिकों को प्रशासन ने पर्याप्त कानूनी अवसर प्रदान किया था। इनमें प्रमुख रूप से झारखंड के रांची, गुमला, सिसई और बुर्मू के तस्कर शामिल हैं।

वाहनों की सूची में शामिल हैं-
ट्रक: JH01EP/9416, JH 01 AR/7060

पिकअप: JH01EV/4710, JH01FA/4057, CG10A/5617, JH01ET/1547, JH01FF/4925, JH03L/9806, JH01FR/2481, JH01FJ/2568, JH19E/7954, आदि।

स्कार्पियो: CG13C/0918, OR16B/7655

छोटा हाथी: JH01EU/9753

जारी रहेगा 'शंखनाद'
एसएसपी जशपुर ने जिले के सभी थानों और चौकियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस अभी भी पुराने मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story