दोस्ती की आड़ में जलालत: जशपुर की युवती का अश्लील वीडियो दिल्ली से किया वायरल, आरोपी पकड़ा गया

आरोपी गिरफ्तार
X

आरोपी गिरफ्तार 

जशपुर जिले में आरोपी ने मोबाइल फोन में वाट्सअप के माध्यम से अश्लील वीडियो को भेजकर, युवती से एक लाख रु की मांग की।

खुर्शीद कुरैशी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में एक युवती ने सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से दोस्ती बना ली। युवक ने युवती से वीडियो कॉलिंग के जरिए नजदीकियां बढ़ाई और फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से रुपए की मांग करने लगा। रुपए नहीं देने पर युवक ने युवती का वीडियो वायरल कर दिया। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक युवती ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, उसका सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के माध्यम से कंवलजीत उर्फ गुरदित सिंह नाम के युवक से दोस्ती हुआ था। वह उससे एक माह से संपर्क में थी, इस दौरान आरोपी ने वीडियो कॉलिंग के के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान ही आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

युवक ने फेसबुक स्टोरी में अश्लील वीडियो को किया वायरल
आरोपी कंवलजीत सिंह ने मोबाइल फोन में वाट्सअप के माध्यम से अश्लील वीडियो को भेजकर, युवती से एक लाख रु की मांग की। रुपए नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। जब युवती ने रुपए नहीं दिये तो आरोपी ने युवती के ही फेसबुक को हैक कर उसके फेसबुक स्टोरी में अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।।

पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी कंवलजीत की फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी, मोबाइल नंबर का पुलिस की टेक्निकल टीम से जांच कराई तो पता चला, कि आरोपी दिल्ली में है। इस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम गठित की। जहां पुलिस ने दिल्ली से आरोपी पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story