जशपुर में निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर: 87 मरीजों को मिला लाभ, इनमें 8 बच्चे हुए शामिल

शिविर में उपस्थित लोग
X

शिविर में उपस्थित लोग 

जशपुर जिले में बाबा भगवान राम ट्रस्ट निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 87 मरीजों को संस्था निर्मित फकीरी एवं आयुर्वेदिक दवा वितरित की गई।

खुर्शीद कुरैशी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया, बाबा भगवान राम ट्रस्ट निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा आयोजन में शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में कुल 87 मरीजों को संस्था ने निर्मित मिर्गी रोग की फकीरी और आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया गया।

इन 87 मरीजों में 8 बच्चे भी शामिल रहे। शिविर का शुभारंभ प्रातः परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी और पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी के चित्र पर विधिवत पूजन-आरती प्रारंभ किया गया। चूंकि मिर्गी की यह फकीरी दवा पान के पते पर सूर्याेदय के पूर्व ही देने का विधान है। इसलिए अधिकांश मरीजों को उनके सहयोगियों के साथ एक दिन पूर्व ही आश्रम में बुला लिया गया था।

विभिन्न क्षेत्रों के मरीज रहे उपस्थित
सुबह की पूजा के बाद उन्हें फकीरी दवा दी गई और साथ में मिर्गी की आयुर्वेदिक दवा भी वितरित की गई। दवा वितरित करने के लिए विशेष रुप से वैद्य रंजीत सिंह और उनके सहयोगी धर्मेन्द्र सिंह को आमंत्रित किया गया था। शिविर में रांची, लोहरदगा, घाघरा, गुमला, सिमडेगा देवघर (झारखण्ड) बेतिया (बिहार) रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर ,बलरामपुर, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, कुसमी पत्थलगांव, कांसाबेल, फरसाबहार,जशपुर (छत्तीसगढ़),सीधी (मध्यप्रदेश) आदि क्षेत्रों से मरीज उपस्थित रहे।

अगला शिविर 9 नवंबर 2025 को
दवा वितरण के बाद वैद्य रंजीत सिंह ने औषधि सेवनकाल में किए जाने वाले परहेज और सावधानियों को विस्तार से बताया। अगला शिविर पुनः तीन माह के बाद 9 नवम्बर 2025 को इसी अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया आश्रम में आयोजित किया जाएगा। साथ ही मरीजो को यह भी निर्देशित किया गया कि, अगले शिविर में दवा लेने हेतु 8 नवम्बर 2025 को ही सायकाल में आश्रम परिसर में उपस्थित हो जाएं।

शिविर को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
शिविर को सफल बनाने में पी.के. श्रीवास्तव, संतोष कुमार मिश्र, धन्नजय सिंह विद्या सागर उपाध्याय, शाश्तवत पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह (मामा), अखिलेश यादव, वेद तिवारी, शिवम अक्षय सिंह का विशेष योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि, बाबा भगवान राम ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। ऐसे मिर्गी चिकित्सा शिविरों में अनेकानेक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story