सिद्धि विनायक मंदिर में चोरों का धावा: दान पेटी ले उड़े तीन नाबालिग चोर, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ा

जांजगीर- चांपा जिले में सिद्धि विनायक मंदिर चाम्पा में दान पेटी चोरी करने वाले तीन नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
X

सिद्धि विनायक मंदिर का दान पेटी चोरी 

जांजगीर- चांपा जिले में सिद्धि विनायक मंदिर चाम्पा में घुसकर चोरो ने दान पेटी चोरी करने वाले तीन नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अभिषेक शुक्ला। जांजगीर- चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चांपा जिले में सिद्धि विनायक मंदिर चाम्पा में घुसकर चोरो ने दान पेटी में रखे रक़म की चोरी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस पूरे मामले को लेकर पुजारी ने चाम्पा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 27 अगस्त को गणेश उत्सव के दौरान सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रात करीबन 10:20 बजे मंदिर का ताला बंद कर घर चला गया था। जब वह 28 अगस्त को सुबह 6 बजे सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचा तो देखा कि कोई अज्ञात चोर मंदिर में लगे स्टील दरवाज़ा के ऊपर स्वास्तिक के चिन्ह को तोड़कर दान पेटी से रकम निकाल कर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। आस पास लगे CCTV कैमरे को चेक किए गए।

ऐसे पकड़ाए तीनों नाबालिग
घटना स्थल के आस पास से 2 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालको को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे। बारीकी से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने तीसरे नाबालिग साथी के साथ मिलकर मंदिर में रखें दानपत्र से चोरी की घटना करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 9030 रुपये रक़म तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल को जब्त कर विधिवत कार्यवाही की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story