स्कूल में जड़ा ताला: अंग्रेजी- संस्कृत शिक्षकों की मांग, पालकों ने भी दिया छात्रों का साथ

हाई स्कूल सिउड़ में छात्रओं का प्रदर्शन
मुकेश बैस- जांजगीर चांपा। हाई स्कूल सिउड़ में इन दिनों पढ़ाई चौपट हो रही है। हर रोज छात्र-छात्राएं तो समय पर स्कूल पहुंच रहे हैं लेकिन इन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों का टोटा है। इससे तंग आकर सिउड़ के गेट में बच्चों और अभिभावकों ने ताला जड़ दिया।
जांजगीर चांपा- हाई स्कूल सिउड़ में अंग्रेजी और संस्कृत विषय के शिक्षक की कमी के कारण बच्चों और पालकों में भारी आक्रोश देखने को मिला है. @JanjgirDist #Chhattisgarh @SchoolEduCgGov #Students #teacherstudent pic.twitter.com/RZo494Unxt
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 22, 2025
उल्लेखनीय है कि, अंग्रेजी और संस्कृत विषय के शिक्षक नहीं होने से विद्यार्थियों ने नाराजगी जताई। युक्तियुक्तकरण के बाद शिक्षक की कमी से बच्चों और पालकों में भारी आक्रोश देखने को मिला है। अंग्रेजी शिक्षक अमित मैसी 3 वर्ष से सेजेस नवागढ़ में अटैच एक अन्य शिक्षक लक्ष्मीप्रसाद सूर्यवंशी का महंत हाई स्कूल में ट्रांसफर हो गया है। इस वजह से विद्यार्थियों के बोर्ड क्लास की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसके कारण शिक्षक की मांग को लेकर अनेक छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे है।
