बस से टकराई बाइक: गेंद की तरह हवा में उछले तीन लोग, देखिए VIDEO

Janjgir Champa Bike collides bus 3 people bounced seriously injured
X

घटनास्थल की तस्वीर

जांजगीर-चांपा जिले में बाइक और बस जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर से तीन लोग हवा में उछले, जिसमे एक महिला और दो युवक घायल हुए हैं।

मुकेश बैस - जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत राछाभांठा गांव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रफ्तार भरी बाइक अनियंत्रित होकर यात्री बस से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बाइक सवार तीन लोग गेंद की तरह हवा में उछलकर दूर जा गिरे।

जानकारी के अनुसार, हादसे में बाइक चालक को गंभीर चोटें आई हैं। एक महिला और अन्य दो युवक घायल हुए हैं। घटना का पूरा दृश्य सड़क किनारे लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसमें हादसे की भयावहता साफ देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे अनियंत्रित होकर सीधे बस से भिड़ंत हो गई। फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुल से जा टकराई तेज रफ़्तार कार, जिंदा जले चार युवक
वहीं कांकेर से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया था। शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे 30 में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं टक्कर के बाद कार भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार, यह पूरा हादसा कुलगांव के पास का है। जहां पर तेज रफ़्तार कार पुल से टकरा गई। बताया जा रहा है कि, कार में 6 लोग सवार थे। जिसमें बाहर नहीं निकल पाने के कारण चार लोग की जिंदा जल गए वहीं दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी युवक मुरवेंड से कांकेर जा रहे थे।

मौके पर पहुंचे पुलिस और फोरेंसिक की टीम
घटना की सूचना मिलने के बाद कांकेर यातयात पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। देर रात हुई घटना के बाद से चारों युवकों के शव कार के अंदर ही मौजूद रहे। पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है। युवकों के शव बुरी तरह जल चुके थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story