सर्राफा व्यापारियों से कट्टे के दम पर 10 लाख की लूट: कंधे पर गोली मारकर किया घायल, मौके पर हथियार छोड़कर भागे बदमाश

cg crime
X

फाइल फोटो 

एमसीबी जिले के जनकपुर में 4 बदमाशों ने कट्टे की नोक पर करीब 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। भागते हुए बदमाश दोनों व्यापारियों के कंधे पर गोली मारकर फरार हो गए।

प्रवीन्द्र सिंह- जनकपुर। छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो सराफा व्यापारियों के साथ 4 बदमाशों ने कट्टे के दम पर करीब 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने दोनों सराफा व्यापारियों के कंधे में फायर कर उन्हें घायल कर दिए। वहीं वारदात करके बाइक से तेज गति से भागते हुए लुटेरों का बाइक एक स्थानीय बाइक सवार से भीड़ गई। जिससे लुटेरों का कट्टा और बाइक सड़क में गिर गया। जिन्हें वे आनन-फानन में छोड़कर भाग गए। वहीं स्थानीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका दाहिना पैर टूट गया। तीनों गंभीर घायलों का शहडोल मेडिकल कालेज में इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सतक्यारी निवासी ब्रम्हा सोनी पिता बंशरूप सोनी और अनिल सोनी पिता राजरूप सोनी दोनों चचेरे भाई हमेशा की तरह गुरूवार को ग्राम हरचोका में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में व्यापार करने के लिए एक ही बाइक से गए थे। बाजार करके शाम करीब 7 बजे अपने घर के लिए बाइक से वापस आ रहे थे। ये दोनों व्यापारी ग्राम घुघरी और माड़ीसरई के मध्य जंगल के पास पहुंचे ही थे कि 2 बाइक में 4 बदमाश पीछे से आए और सराफा दोनों सराफा व्यापारियों को कट्टा दिखाकर रोक लिए और लूटपाट करते हुए इनके बैग व थैला में रखे सोना-चांदी के जेवरात एवं माबाइल को छीन लिए। बदमाशो में एक ने दोनों व्यापारी के कंधे पर कट्टा से गोली मारकर घायल कर दिए।


भागते समय कट्टा और बंदूक छोड़े भागे बदमाश
इस वारदात को अंजाम देकर 2 बाइक से भाग रहे चारों बदमाशो में से 2 बदमाशो का एक बाइक विपरीत दिशा से आ रही एक स्थानीय बाइक सवार से टकरा गया। जिसमें स्थानीय बाइक सवार ग्राम हरचोका निवासी विजय बहादुर सिंह का दाहिना पैर टूट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में घायल दोनों व्यापारी और एक स्थानीय बाइक सवार का जनकपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया गया। इसके बाद तीनों घायलों का शहडोल मेडिकल कालेज में इलाज जारी है। इस बाइक भिड़ंत के दरम्यिान बदमाशों का बाइक और कट्टा गिर गया, जिसे आनन -फानन में बदमाशों ने छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब्त कर लिया और बदमाशों के पतासाजी में जुटी हुई है।

इलाके में दहशत का माहौल
एसपी एमसीबी के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीमों द्वारा जंगल में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों ने दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं हैं।

आरोपियों की तलाश जारी, जल्द ही पकड़े जाएंगे आरोपी- एसपी
इस पूरे मामले को लेकर एमसीबी एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि, हमारी टीम गंभीरता के साथ लगी हुई है। पूरे इलाके में लगातार सर्चिंग जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story