कोरबा जेल ब्रेक में बड़ा एक्शन: जेलर और 3 प्रहरी निलंबित, भाग निकले रेप के 4 आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए

Korba Jail
X

कैदियों के फरार होने के मामले में जेलर और तीन प्रहरी सस्पेंड

कोरबा जेल में बंद 4 विचाराधीन कैदियों के फरार होने के मामले में जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही तीन प्रहरियों को भी निलंबित किया गया है।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जेल में बंद 4 विचाराधीन कैदी फरार हो गए। अब इस मामले में एक्शन लेते हुए जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही 3 प्रहरियों को भी निलंबित किया गया है। मामले में डीजी जेल ने आदेश जारी किया है। जेलर को सेंट्रल जेल बिलासपुर अटैच किया गया है। फरार हुए चारों कैदी पस्को एक्ट में जेल में बंद थे।

दरअसल, कोरबा जेल में बंद 4 विचाराधीन कैदी फरार हो गए थे। गाय के कफन- दफ़न के नाम पर ये जेल की दिवार के पास पहुंचे और 25 फिट दिवार कूदकर फरार हो गए। फरार कैदी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। ये चारों आरोपी पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद थे। यह पूरी घटना जेल परिसर के सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं अब जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए थे।

दीवार फांदकर हुए हैं फरार
चारों आरोपी गाय के कफन-दफन के नाम पर जेल की पिछली दीवार के पास पहुंचे थे। जिसके बाद योजना के मुताबिक, इन्होने जेल की 25 फीट ऊँची दीवार फांदी और फरार हो गए। इस दौरान जेल परिसर की लाइटें बंद थीं, जिससे उन्हें भागने में मदद मिली। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जेल प्रशासन, और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं जेल से भागे आरोपियों की पहचान और तलाशी के लिए जिले भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी थानों और चेक पोस्टों पर संदिग्धों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना ने जेल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया है।

सवालों के घेरे में जेल प्रसाशन
जेल से कैदियों के भागने के बाद सवाल खड़ा होता है कि, कैदी इतनी ऊँची दीवार को इतनी आसानी से कैसे फांद गए। उन्हें गाय के दफनाने के नाम पर दीवार के पास तक पहुंचने की अनुमति कैसे मिल गई और जेल की सुरक्षा और निगरानी तंत्र इन्हें रोकने ने क्यों विफल रहा। फ़िलहाल CCTV फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की पहचान और सुराग जुटाए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story