नक्सलियों को चेतावनी: बस्तर आईजी बोले- दोहरा चरित्र अपनाने वाले संगठन से अब नहीं होगी कोई बात

Jagdalpur Warning to Naxalites Bastar IG Sundarraj P security forces
X

ऑपरेशन पर जाते जवान 

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सलवादी संगठन को दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि दोहरा चरित्र अपनाने वाले लोगों से अब कोई बात नहीं होगी।

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सलवादी संगठन को दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, अब शांति वार्ता की बात करने वाले लोगों से कभी बातचीत नहीं की जाएगी। ऐसे लोग एक तरफ शांति की बात करते हैं, तो दूसरी ओर आईईडी लगाकर बेगुनाह लोगों को मुखबिरी के नाम पर मार रहे हैं।

बस्तर आईजी ने कहा कि, नक्सल संगठन का दोहरा चरित्र सबके सामने आ चुका है। एक तरफ वे शांति की बात करते हैं, तो दूसरी ओर वे बेगुनाह लोगों की जान ले रहे हैं। ऐसा संगठन माफी के लायक नहीं है और अब उनका संगठन अंतिम सांस गिन रहा है।

नक्सली अपनी अंतिम सांसे गिन रहे
सुरक्षा बल नक्सलियों को खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि, जल्द ही नक्सलियों की बची अंतिम सांस हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। सुरक्षा बलों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है और अब वे नक्सलियों के खिलाफ और भी आक्रामक तरीके से काम कर रहे हैं।

सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ और सख्त
बस्तर आईजी सुंदर राज पी की कड़ी चेतावनी से यह साफ हो गया है कि, अब सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ और भी सख्ती से काम करेगा। नक्सल संगठन का दोहरा चरित्र सबके सामने आ चुका है और अब उनके पास बचने का कोई रास्ता नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story