हटेगा RTO का बेरियर और धर्मकांटा: न्यायालय की शरण में पहुंचा था जमीन मालिक, कोर्ट ने दिए हटाने के आदेश

धनपूंजी बेरियर को लेकर कोर्ट ने RTO को हटाने का आदेश दिया है
X

धनपूंजी बेरियर 

बस्तर जिले के धनपूंजी में विवादित जमीन को लेकर कोर्ट ने RTO को उस जमीन पर बने बेरियर एवं धर्मकांटा को हटाने का आदेश दिया है।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। सीमावर्ती राज्य में बस्तर जिले के धनपूंजी में विवादित जमीन पर परिवहन विभाग का बेरियर एवं धर्मकांटा बना है। जमीन के मालिक ने न्यायालय के शरण में गया तो न्यायालय ने परिवहन विभाग को उस जमीन पर बने बेरियर एवं धर्मकांटा को हटाने का आदेश दिया है। इससे पूर्व में भी जमीन मालिक द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद इसे शुरू नहीं किया गया था।

इस आदेश से परिवहन विभाग असमंजस में है कि अब तक बेरियर एवं धर्मकांटा हटाकर कहां लगाएंगे। हालांकि परिवहन विभाग द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व ही वाहनों का ओव्हरलोड जांच करने के लिए धर्मकांटा बनाया पर विवादित जमीन के चलते यह धर्मकांटा का उपयोग नहीं हो सका। इससे वर्षों पूर्व परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से शासन के लाखों रूपए का नुकसान हुआ।


हर महीने 25 लाख का मिल रहा था राजस्व
इसी बेरियर से हर महीने लगभग 25 लाख रूपए से अधिक राजस्व शासन को मिल रहा था पर इस बेरियर से हटने से शासन को राजस्व नहीं हो सकेगा। बेरियर के कर्मचारी रोजगार के लिए चिंतित होकर परेशान हैं।

दूसरे जमीन में लगेगा बेरियर, धर्मकांटा
संयुक्त कलेक्टर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे ने बताया कि कोर्ट के आदेश से विवादित जमीन से हटाकर दूसरे जमीन में बेरियर एवं धर्मकांटा लगाया जाएगा। इससे शासन को हर महीने वाहन से राजस्व मिल सके। इसके लिए हाल ही में बेरियर का निरीक्षण किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story