एक ही तरह के दो हादसे: टेंट लगाते समय दो लोग आए करंट की चपेट में एक की पलक झपकते जान गई, दूसरे की हॉस्पिटल में

एक ही तरह के दो हादसे : टेंट लगाते समय दो लोग आए करंट की चपेट में एक की पलक झपकते जान गई, दूसरे की हॉस्पिटल में
X

जगदलपुर और सूरजपुर में एक ही तरह के दो हादसों में दो लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और सूरजपुर में एक ही तरह के दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में एक तरह के दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जगदलपुर में शादी समारोह के लिए टेंट लगाते समय एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया। उसकी एक सेकंड के भीतर वहीं मौत हो गई। उधर इसी तरह का दूसरा मामला सूरजपुर सरगुजा का है। एक व्यक्ति समाधान शिविर में आयेजित कार्यक्रम में टेंट लगाने का काम कर रहा था। तभी उसकी चपेट में आने गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पहला हादसा उस वक्त हुआ जब युवक शादी समारोह में टेंट लगा रहा था। तभी लोहे की पाइप बिजली टेंट लाइट के तार से छु गया। इसके बाद पाइप में करंट उतर गया और करंट लगाने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बकावंड ब्लॉक के ग्राम कोसमी में एक विवाह कार्यक्रम चल रहा था। युवक शादी समारोह में टेंट लगा रहा था। इस घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।


टेंट लगाते समय करंट की चपेट में आया था
सूरजपुर जिले में बिजली कनेक्शन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, युवक ग्राम भैयाथान ब्लाक के दर्रीपारा में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में आयेजित कार्यक्रम में टेंट लगने का काम कर रहा था। तभी उसकी चपेट में आने गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story