रेल लाइन पर गिरा पहाड़ का हिस्सा: लेंड स्लाइड्स के चलते किरन्दुल-कोत्तवालसा रेल लाइन बाधित

रेल लाइन पर हुई लैंड स्लाइड
अनिल सामंत- जगदलपुर। पूर्व तट रेल के रायगड़ा रेल मंडल अंतर्गत किरन्दुल-कोत्तवालसा रेल लाइन के मल्लिगुड़ा-जरटी स्टेशन के मध्य रेल पटरी के ऊपर पहाड़ का मलबा गिरने से केके लाइन बाधित हो गई। घटना बुधवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। लेंड स्लाइड्स की घटना से जगदलपुर से चलने वाली 3 एक्सप्रेस ट्रेनों के पहिये थम गए।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर से लगभग 85 किमी दूरी पर ओड़िसा स्थित मल्लिगुड़ा-जरटी स्टेशन के मध्य शाम 4 बजे हुई एकाएक जोर की आवाज लाइन मेन को सुनाई दी। कुछ दूर वह लाइन निरीक्षण करते देखा कि पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा पटरी के ऊपर समा गया है। लाइन इस घटना की सूचना तत्काल समीप के रेलवे स्टेशन को दी। तब जाकर जगदलपुर से राउरकेला जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को मल्लिगुड़ा में रोक दिया गया। लाइन मेन की सूझबूझ के चलते एक बड़ा रेल हादसा होने के पहले टल गया।

यात्रियों को हुई परेशानी
राउरकेला एक्सप्रेस को मल्लिगुड़ा से वापस जगदलपुर भेजा गया। ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अनेक यात्री जिन्हें राउरकेला या संबलपुर जाना थे, वे ट्रेन के जगदलपुर वापसी में जैपुर में उतर गए। जैपुर से सड़क मार्ग से गन्तव्य की ओर रवाना हुए। घटना की सूचना विशाखापटनम रेल मंडल को मिलते ही डीआरएम व आधा दर्जन वरिष्ठ मंडल रेल अधिकारियों का दल घटना स्थल के रवाना होने की खबर है। बताया जा रहा है,कि लगभग 100 टिप्पर से ज्यादा मिट्टी को पटरी से साफ करने में दो दिन का समय लग सकता है। इसलिए किरन्दुल और जगदलपुर से चलने वाली पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनें दो से तीन दिन बाधित रहने की आशंका है। समाचार लिखे जाने तक मरम्मत व सुधार कार्य शुरू नही हुआ था।
पैसेंजर, राउरकेला, हीराखण्ड व नाइट एक्सप्रेस बाधित
लेंड स्लाइड्स घटना के चलते किरन्दुल से विशाखापत्तनम जाने वाली नाईट एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को रद्द कर दिया गया। जबकि शाम साढ़े 4 बजे जगदलपुर से भुवनेश्वर जाने वाली हीराखण्ड एक्सप्रेस को जगदलपुर में ही खड़ी कर दी गई। वही दोपहर ढाई बजे जगदलपुर से रवाना हुई राउरकेला एक्सप्रेस मल्लिगुड़ा से वापस जगदलपुर लौट आई। बुधवार को हावड़ा से जगदलपुर आने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस को कोरापुट में रोक दिया गया। गुरुवार को कोरापुट से अपने निर्धारित समय सुबह 8 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी।
दो साल पहले केके लाइन 27 दिनों तक बाधित रही
दो साल पहले मनाबार के पास लेंड स्लाइड से 27 दिन बाधित रही रेल आवागमन पिछले दो साल पहले ऐसे ही बारिश मौसम इसी रेल सेक्शन में मनाबार स्टेशन के करीब लेंड स्लाइड घटना 2023 में हुई थी। उस दौरान पूरा पहाड़ रेल पटरी के ऊपर आ गिरा था। जिसे साफ करने रेल प्रशासन को कड़ा मशक्कत करना पड़ा था। उस दौरान केके लाइन 27 दिनों तक बाधित रही।
