कुत्ते बने पुलिस के लिए सिरदर्द: सटोरिये ने निगरानी के लिए लगा रखे थे चार डॉग्स, नगदी के साथ आरोपी गिरफ्तार

मामले की तफ्तीश करती हुई पुलिस
जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के जवाहर नगर वार्ड में एक सट्टा खिलाने वाले को पकड़ना पुलिस के लिए सर दर्द बना गया था। लगातार मिल रही शिकायत के बाद जब भी पुलिस रेड मारने पहुंचती है। तो मास्टरमाइंड सटोरि अपने घर मे पाले 4 खुंखार कुत्तों को छोड़ देता था। ताकि पुलिस ज़ब भी उसे पकड़ने आए तो पहले सामना कुत्तों से हो और पुलिस डर के वापस चली जाए।
जानकारी के मुताबिक़, इस बार बोधघाट पुलिस अपने दल बल के साथ डॉग वेलफेयर-रेस्क्यू को लेकर पहुंची। सट्टा खिलाने वाले आरोपी के घर में रेड मार दिया गया। जैसे ही पुलिस बल और डॉग वेलफेयर की टीम पहुंची तो घर मे मौजूद 4 खूंखार कुत्तों ने उन्हें घेर कर भोखना शुरू कर दिया। जैसे तैसे डॉग वेलफेयर टीम की मदद से पुलिस बंगले में दाखिल हुई। सट्टा खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक लाख 5 हज़ार रुपये से अधिक नगदी जब्त
पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी में लाखों का सट्टा पर्ची सहित 1 लाख 5 हज़ार रुपये से अधिक नगदी को जब्त किया है। वहीं मामंले को लेकर बस्तर पुलिस ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ़ लगातार शिकायतें मिल रही थी। आरोपी ने 4 खतरनाक कुत्तों को पाले रखा था। आरोपी को पकड़ना भी मुश्किल हो गया था। लेकिन बोधघाट पुलिस रणनीति बनाकर आरोपी के घर दाखिल हुईं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
