बिना नंबर लिखी कई गाड़ियां मिलीं: जगदलपुर के लक्ष्मी ट्रेडिंग फिटमेंट सेंटर को आरटीओ ने किया सील

officer sealing
X

सील करते अधिकारी 

जगदलपुर शहर के लक्ष्मी ट्रेडिंग फिटमेंट सेंटर की ओर से एचएसआरपी के निर्देशों का उल्लंघन पाए होने पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने उस सेंटर को सील किया गया।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के लक्ष्मी ट्रेडिंग फिटमेंट सेंटर की ओर से एचएसआरपी के निर्देशों का उल्लंघन पाए होने पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने उस सेंटर को सील किया गया और पंचनामा कर इसकी सूचना विभाग के आयुक्त को दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, परिवहन उड़नदस्ता जगदलपुर की संयुक्त टीम के साथ 21 मई को एचएसआरपी (हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट) का भी गहन जांच करते हुए लगभग 25-26 छोटी मालवाहनों तथा यात्री वाहनों का जांच करने पर 10-12 मालवाहक एवं यात्री वाहनों में नम्बर प्लेट बिना लगा हुआ रखा पाया गया। इस तरह फिटमेंट सेंटरों द्वारा एचएसआरपी (हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट) ग्राहकों को हाथों में दिया जा रहा है। उदाहरण स्वरूप गिरधर लाल साहू से नम्बर प्लेट बरामद किया गया है, जो लक्ष्मी ट्रेडिंग फिटमेंट सेंटर का है, ग्राहक का आवेदन संलग्न है।

नियमों का पाया गया उल्लंघन
एचएसआरपी (हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट) फिटनेट सेंटरों में फिटमेंट नहीं किए जाने के कारण 2 जून को मेसर्स लक्ष्मी ट्रेडिंग फिटमेंट सेंटर को केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के नियम 50 में दिए गए निर्देशों का उल्लघंन करना पाया गया। इसलिए शहर के मेसर्स लक्ष्मी ट्रेडिंग फिटमेंट सेंटर के मालिक एवं उनके कर्मचारियों तथा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के स्टॉफ के साथ फर्म को सील किया गया।

नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से होगी कार्रवाई
संयुक्त कलेक्टर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे ने बताया कि परिवहन नियमों का उल्लंघन पर सख्ती कार्रवाई की जाएगी, इसलिए नियमों का उल्लंघन न करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story