अधर में लटका स्कूल भवन: समय खत्म होने के बाद भी नहीं हो सका निर्माण, निरीक्षण के दौरान बंद रहा काम

Additional Commissioner inspecting the school building
X

स्कूल भवन का निरीक्षण करते अपर आयुक्त 

बस्तर जिले के कोलेंग में समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कस्तूरबा स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो सका। निरीक्षण में हाऊसिंग बोर्ड के अपर आयुक्त ने निर्माणाधीन कार्य बंद पाया।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर जिले के कोलेंग में जिला खनिज संस्थान न्यास डीएमएफटी से लगभग एक करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से कस्तूरबा हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य हाऊसिंग बोर्ड की ओर किया जा रहा है। हॉल ही में बोर्ड के अपर आयुक्त ने इस स्कूल के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया, उनके साथ एसडीओ केयुर वैद्य भी शामिल रहे।

निरीक्षण में पाया कि समय सीमा समाप्त हो गई फिर भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका, निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य बंद पाया गया। इससे अपर आयुक्त ने ठेकेदार पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि स्कूल भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2023 से शुरू किया और उसकी समय सीमा 12 महीना यानि वर्ष 2024 में पूर्ण होना था, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते कार्य पूरा नहीं सका। साथ ही अधिकारी ने पंडरीपानी कॉलोनी निवासियों एवं ठेकेदारों की समस्याओं के निराकरण के लिए साईट निरीक्षण किया। प्रक्षेत्र जगदलपुर अंतर्गत समस्त कार्यो का ठेकेदारों एवं इंजीनियरों के साथ जगदलपुर कार्यालय में समीक्षा बैठक की तथा कार्य शीघ्र पूर्ण करने सख्त निर्देश दिए गए। ठेकेदारों द्वारा भुगतान में अत्यधिक विलंब तथा श्रमिकों की कमी को मुख्य कारण बताया गया। प्रत्येक माह बैठक कर प्रगति की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया।


निर्माण कार्य पूरा करें- अपर आयुक्त
हाऊसिंग बोर्ड जगदलपुर प्रक्षेत्र के अपर आयुक्त एचके वर्मा ने बताया कि निरीक्षण में समय सीमा समाप्त होने के बाद निर्माणाधीन कार्य बंद होने से नाराजगी दिखाई। साथ ही बैठक में निर्देश दिया कि वे शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा करें, अनदेखा करने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story