दलपत सागर पर भूमाफियाओं की नजर: बनाया जा रहा अवैध रास्ता, मेयर ने एसपी से जांच कर FIR दर्ज करने की मांग रखी

Jagdalpur Illegal encroachment land mafias
X

दलपत सागर पर भूमाफियाओं की नजर

जगदलपुर के दलपत सागर पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण, एनजीटी आदेश की हो रही अनदेखी।

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के जगदलपुर शहर की ऐतिहासिक धरोहर और जीवनरेखा माने जाने वाले दलपत सागर पर अब भूमाफियाओं की नजरें टिक गई हैं। बता दें कि, सागर के किनारे बड़े पैमाने पर मुरुम डालकर सड़क निर्माण किया जा रहा है, जो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशों का खुला उल्लंघन है।

मिली जानकारी के अनुसार, एनजीटी ने साफ निर्देश दिए हैं कि दलपत सागर के हिस्से में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण की गतिविधियां तेजी से जारी हैं।

मेयर और निगम प्रशासन सक्रिय
इस मामले पर अब जगदलपुर नगर निगम के मेयर संजय पांडे ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि कुछ बाहरी और स्थानीय भूमाफिया मिलकर सागर की भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। मेयर ने स्पष्ट किया कि निगम प्रशासन इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग
उन्होंने बस्तर एसपी से पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की है और अतिक्रमण की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इसके साथ ही, निगम कमिश्नर ने मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा भी ले लिया है।

संरक्षण और अतिक्रमण साथ-साथ
दिलचस्प बात यह है कि एक ओर जहां नगर निगम दलपत सागर को संवारने के लिए योजनाएं बना रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ तत्व सागर को पाटकर सड़क बनाने की फिराक में लगे हैं। यह दोहरी स्थिति शहरवासियों में चिंता का विषय बन गई है।

मेयर का विरोध और चेतावनी
मेयर संजय पांडे ने साफ तौर पर कहा है कि सागर की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा यह शहर की धरोहर है, इसे बचाना हमारा कर्तव्य है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story