बीजापुर में लापरवाही की इंतेहा: GAD आवास बनाने में ठेकेदार को लगे 6 वर्ष, आयुक्त की फटकार के बाद 7 महीने में बनाया

जीएडी आवास निर्माण कार्य पूरा करने में ठेकेदार को 6 वर्ष लग गए
X

जीएडी आवास का निरीक्षण करते अधिकारी 

बस्तर संभाग के अंतर्गत बीजापुर जिले में जीएडी आवास निर्माण कार्य पूरा करने में ठेकेदार को 6 वर्ष लग गए।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर संभाग के अंतर्गत बीजापुर जिले में जीएडी आवास निर्माण कार्य पूरा करने में ठेकेदार को 6 वर्ष लग गए. बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम एवं ऊसूर (आवापल्ली) में हाऊसिंग बोर्ड की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों हेतु जीएडी आवास भवनों के निर्माण कार्य में ठेकेदार दुर्ग के अ श्रेणी ठेकेदार मेसर्स एनके कंस्ट्रक्शन द्वारा 4 सितंबर 2017 अनुबंध किया। जिसे 3 मार्च 2019 को निर्माण का पूर्ण होना था. लेकिन 5 वर्ष में भी कार्य नहीं किया था।

ठेकेदार की मनमानी के चलते जनवरी में बोर्ड के आयुक्त के तीखे तेवर के 7 माह बाद यानि 6 वर्ष बाद ही आवास का निर्माण कार्य पूरा किया। हाल ही में बोर्ड के अपर आयुक्त एचके वर्मा ने उपायुक्त जीपी प्रजापति, कार्यपालन अभियंता पंकज मिश्रा एवं केके कश्यप के साथ ऊसूर (आवापल्ली) में सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों हेतु जीएडी आवास भवनों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान देखा कि ठेकेदार ने उक्त आवास को पूर्ण किया, जिसकी सूचना अपर आयुक्त ने बीजापुर के कलेक्टर एवं बोर्ड के मुख्यालय को सूचना दी।

निलंबित अधिकारी हुए बहाल
गृह निर्माण मण्डल मुख्यालय के आदेश के माध्यम से संभाग जगदलपुर जिला बीजापुर के सभी ब्लॉक में शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों हेतु जीएडी आवास भवनों के निर्माण कार्य के अंतर्गत भैरमगढ़, भोपालपट्टनम एवं उसूर (आवापल्ली) ब्लॉक के कार्य में 5 वर्ष से अधिक विलंब होने व कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं होने के कारण कार्यपालन अभियंता (सिविल) सीके ठाकुर को निलंबित किया गया था। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर आयुक्त ने 11 अगस्त को सीके ठाकुर को निलंबन से बहाल कर कोरिया में पदस्थ किया।

गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं
हाऊसिंग बोर्ड प्रक्षेत्र जगदलपुर के अपर आयुक्त एचके वर्मा ने निरीक्षण में कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग के तीन डिवीजन में निर्माणाधीन कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण कर ठेकेदारों को निर्देश दिए जा रहे है

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story