वन भूमि पर अतिक्रमण: ट्रैक्टर से जुताई करते मिले आरोपी, तीन वाहन जब्त

जब्त तीनों ट्रैक्टर
महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर जिले के भानपुरी परिक्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण कर जुताई कार्य कर रहे तीन आरोपियों पर कार्रवाई की और तीनों आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर जब्त कर राजसात कार्रवाई की जा रही है। इसकी सूचना पर सीसीएफ ने जिले के डीएफओ को निर्देश दिए कि वन भूमि पर अतिक्रमण को हटाकर संबंधित आरोपी को कार्रवाई करें। इसके चलते डीएफओ, एसडीओ के नेतृत्व में रेंजर अपनी अधीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण हटाने में जुट गए हैं।
इसी दौरान वन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन, मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा, वन मंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता के निर्देश अनुसार उप वन मंडलाधिकारी आईपी बंजारे के नेतृत्व में टीम गठित किया। टीम के परिक्षेत्र अधिकारी भानपुरी पदमलाल पांडे, परिक्षेत्र सहायक जामगांव डोमूराम नेताम, परिसर रक्षक नृपेन्द्र सिंह गौतम, परिसर रक्षक छेण्डूराम कश्यप, परिसर रक्षक मुन्नी मौर्य एवं सुरक्षा श्रमिकों के सहयोग से अतिक्रमण सूचना स्थल पर पहुंचे। जहां भानपुरी परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक आरएफ 13 एवं कक्ष क्रमांक पीएफ 34 में अतिक्रमण के उद्देश्य से आरोपी ग्राम बोरीगांव निवासी 40 वर्षीय तुला, 34 वर्षीय मंगलू और सोरगांव मयागुड़ा निवासी 19 वर्षीय प्रेमलाल द्वारा ट्रैक्टर से वन भूमि में जुताई कार्य कर रहे थे। जिससे तीनों आरोपियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए तीनों ट्रैक्टरों को जप्त कर राजसात की जाएगी।
सख्त कार्रवाई की जा रही- सीसीएफ
सीसीएफ आरसी दुग्गा ने बताया कि बस्तर में वन भूमि पर अतिक्रमण की कार्रवाई वन मंत्री के निर्देश किया जा रहा है, अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, इसलिए वन भूमि पर अतिक्रमण न करें।
नहीं बख्शे जाएंगे अतिक्रमणकारी- वन मंत्री
वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि वन भूमियों को अतिक्रमण से बचाना हमारी सुशासन सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे अतिक्रमणकारियों को बक्शा नहीं जाएगा, उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
