वन भूमि पर अतिक्रमण: बस्तर जिले में रिजर्व फॉरेस्ट में जुताई कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त

Jagdalpur Encroachment on forest land Two tractors seized Kungarpal forest range Bastar
X

चालक सहित दो ट्रैक्टर जब्त 

बस्तर जिले के वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई। वन विभाग की टीम ने 2 ट्रैक्टर को जब्त किया।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के वन परिक्षेत्र कुंगारपाल के अंतर्गत वनक्षेत्रों में अतिक्रमण, अवैध कटाई, अवैध उत्तखनन की रोकथाम के लिए वन कर्मचारी/अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान रविवार को संरक्षित वन कक्ष क्रमांक 422 पी में मक्का बोआई के लिए दो महिन्द्रा ट्रैक्टर को हल जुताई करते हुए जब्त किया गया।


यह कार्रवाई वनमंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार वनों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने अभियान के तहत की गई। वन विभाग जगदलपुर वृत्त के मुख्य वन संरक्षक आर.सी. दुग्गा, बस्तर जिले के वनमण्डलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में और उपवनमण्डलाधिकारी बस्तर आई.पी.बजारे के कुशल नेतृत्व में की गई।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में बी.एल. सुरोजिया परिक्षेत्र अधिकारी बस्तर, वनपाल समुन्दसाय गिरोलिया, सगराम बघेल, वनरक्षक इन्द्रजीत सोरी, ईश्वर दिवान, धनसिंग ठाकुर, पुरन मौर्य और सुरक्षा श्रमिकों का सहयोग रहा। इन्द्रजीत सोरी वनरक्षक ने दोनों ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और दोनों ट्रैक्टर को जब्त किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story