डिप्टी सीएम शर्मा ने कांग्रेस को घेरा: बोले- नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में राहुल गांधी की सोच स्पष्ट नहीं

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा
जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर दौरे पर हैं। जगदलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे नक्सल ऑपरेशन में राहुल गांधी की सोच स्पष्ट नहीं है। देश की सबसे बड़ी नक्सल समस्या पर वे बिलकुल भी गंभीर नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, समाज की सुरक्षा और इतने बड़े ऑपरेशन पर उनकी दिशा ठीक होनी चाहिए। गृहमंत्री शर्मा ने आगे कहा कि, फोर्स बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि, उन्हें आभास और जानकारी भी है कि राहुल गांधी पीठ पीछे पूरी तरह से गड़बड़ कर रहे हैं।
राहुल गांधी पर उठ रहे सवाल
वहीं डिप्टी सीएम के इस बयान को लेकर अब राहुल गाँधी पर भी सवाल उठ रहा है कि आखिर नक्सलवाद के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में तेलंगाना सरकार का क्या रूख रहा है? करेगुट्टा ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने फतह हासिल की है। लेकिन जब मंच में कांग्रेस के नेताओं को बुलाया जाता है तो वे मना कर देते हैं, आखिर ऐसा क्यों?
जगदलपुर। डिप्टी सीएम शर्मा ने कांग्रेस को घेरा#jagdalpur #chhattisgarh pic.twitter.com/GhBGofJTIS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 18, 2025
मुठभेड़ से पहले और बाद में तेलंगाना सरकार के रुख में बदलाव
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा में नक्सलियों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इसके बाद पड़ोसी राज्य कांग्रेस की तेलंगाना की सरकार ने अपना रुख कैसे और क्यों बदला? इसी वजह से आज प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने राहुल गांधी को गड़बड़ करना बताया है।
