सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार: लाखों रुपयों का बंदरबांट, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

तोकापाल सड़क
जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सरकार विकास के लिए लाखों आबंटन करता है लेकिन निचले स्तर के अधिकारियों ने इस सरकारी पैसे का लगातार बंदरबांट किया है। ताजा मामला तोकापाल ब्लाक मुख्यालय का है। जनपद पंचायत को सीएसआर मद से ग्रामपंचायत परपा को 500 मीटर सीसी सड़क के लिए 15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर सड़क का निर्माण कराया गया। लेकिन इस सड़क की गुणवत्ता साफ बता रही है कि, निर्माण कार्य में गड़बड़ी हुई है।
जगदलपुर। सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार, ग्रामीण कर रहे जांच की मांग. @BastarDistrict #Chhattisgarh pic.twitter.com/pLekWp0qNU
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 2, 2025
बता दें कि, परपा ग्राम पंचायत के जनपद कार्यलय के ठीक पीछे इस सड़क का निर्माण हुआ। इस सड़क से ग्रामीण रोज आना-जाना करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, इस सड़क में 15 लाख रुपये खर्च हुए हैं ऐसा लगता नहीं। ग्रामीणों ने कहा कि, सड़क की गिट्टी पूरी तरह से बाहर आ गई है। इस पर से गुजरना मुसीबतों का सबब बन गया है। बड़ा सवाल यह उठता है कि, जनपद कार्यालय के पीछे इतनी गड़बड़ी हुई और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

सड़क से उखड़ रही गिट्टी
ग्रामीणों ने की निर्माण कार्य के जांच की मांग
ग्रामीण इस सड़क निर्माण कार्य के जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं जनपद पंचायत सीईओ अपने तकनीकी सहायकों का बचाव करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही है।
