नवजात बच्ची को छोड़कर फरार हुई मां: बाथरूम जाने के बहाने सुरक्षाकर्मी को दिया चकमा, तलाश जारी

नवजात बच्ची को छोड़कर फरार हुई मां:  बाथरूम जाने के बहाने सुरक्षाकर्मी को दिया चकमा, तलाश जारी
X

 मेडिकल कॉलेज डिमरापाल

बस्तर जिले में मां की ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है । जहां महिला ने अपने नवजात बच्ची को छोड़कर गायब हो गई। महिला की तलाशी की जा रही है।

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मां की ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां महिला ने अपने नवजात बच्ची को छोड़कर ग़ायब हो गई। महिला ने बाथरूम जाने के बहाने महिला सुरक्षाकर्मी को बच्ची को देकर फरार हो गई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

बताया जा रहा है कि, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में दो महिलाएं अपने साथ एक बड़े बच्चें और एक नवजात को लेकर पहुंची थी। महिला ने नवजात को लेकर पहले पूरे वार्ड की रेकी की। इसके बाद दूसरे मंजिल में स्थित गायनिक वार्ड के बाहर मौजूद एक महिला सुरक्षाकर्मी को बच्ची को सौंपते हुए बाथरूम जाने की बात कह कर ग़ायब हो हुई है।


महिला की तलाश जारी
वहीं काफी देर बाद जब महिला वापस नहीं आई, तो उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद इसकी सूचना प्रबन्धन और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रबन्धन और पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाशी की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story