टैक्स वसूलने में जुटा RTO: 250 वाहनों पर 5 करोड़ का टैक्स बकाया, टीम ने 7 वाहनों से वसूले 12 लाख रुपये

Action taken on vehicles
X

वाहनों पर की गई चालानी कार्रवाई 

परिवहन विभाग के आरटीओ और उड़नदस्ता प्रभारी की टीम ने बस्तर के 250 वाहनों पर 5 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया वसूली में जुटे हैं। इस दौरान आरटीओ की टीम ने बकायादार 7 वाहनों से लगभग 12 लाख का टैक्स वसूला।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पहली बार परिवहन विभाग वाहनों पर टैक्स बकाया के लिए कुर्की की तैयारी कर रही है। इसके लिए मालिकों के वाहनों एवं चल, अचल संपत्ति ब्यौरा ले रहे हैं। परिवहन विभाग के आरटीओ एवं उड़नदस्ता प्रभारी की टीम बस्तर के 250 वाहनों पर 5 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया वसूली में जुटे हैं। इस दौरान आरटीओ की टीम ने बकायादार 7 वाहनों से लगभग 12 लाख रुपये का टैक्स वसूला।

इसकी वसूली के लिए आरटीओ ने बकायादार वाहन मालिकों को नोटिस देकर बकाया का भुगतान करने को कहा गया। भुगतान नहीं देने पर दूसरी नोटिस दी जाएगी, उसके बाद तीसरी बार नोटिस के साथ वाहन की कुर्की की जाएगी। जिस टैक्स बकाया वाले वाहन नहीं मिलने पर मालिक की दूसरी वाहन या संपत्ति की कुर्की की जाएगी। आरटीओ बकायादार मालिकों की वाहन एवं राजस्व विभाग से चल, अचल संपत्ति का जानकारी ले रहे हैं।

बकाया टैक्स भुगतान करने की अपील- RTO
c
संयुक्त कलेक्टर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे ने बताया कि टैक्स बकाया वाले वाहन के मालिकों पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इसलिए बकायादार वाहन के मालिक शीघ्र ही बकाया का भुगतान करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story