मानवता की मिशाल: बहती नदी को पार कर पहुंचे महतारी एक्सप्रेस के कर्मी, महिला ने दिया बच्चे को जन्म

गर्भवती महिला को लेने के लिए 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने बहती नदी को पार कर गर्भवती महिला तक पहुंचे
X

गर्भवती महिला को नदी पार करवाते लोग 

बस्तर जिले के ब्लॉक बास्तानार से एक गर्भवती महिला को लेने के लिए 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने बहती नदी को पार कर गर्भवती महिला तक पहुंचे।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। स्वास्थ्य सुविधाओं की अव्यवस्थाओं को लेकर होने वाली परेशानियों को लेकर आए दिन सुर्खियां बनी रहती है। बस्तर जिले के ब्लॉक बास्तानार से एक गर्भवती महिला को लेने के लिए 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने बहती नदी को पार कर गर्भवती महिला तक पहुंचे। वहां महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इससे परिजनों के आंखों में आंसू झलक उठे और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बास्तानार ब्लाक के गांव बड़े बोदेनार में रहने वाली एक परिवार ने मंगलवार की सुबह बड़े बोदेनार रोडपारा में रहने वाली गर्भवती महिला लच्छो के प्रसव को लेकर परिजनों ने 102 महतारी एक्सप्रेस से मदद की मांगी। उसके बाद वाहन चालक उमेश वेट्टी द्वारा बड़े बोदेनार के लिए रवाना हुआ। गांव पहुंचने से पहले एक उफान में चल रही नदी को पार करना था। वाहन चालक 102 महतारी एम्बुलेंस के बिना देर किए उस उफनते नदी को पार कर महिला के पास पहुंचे। जहां परिजनों की मदद से वाहन चालक ने एक डोली बनाकर महिला को उसमें बैठाकर वापस उसी नदी को पार कर एम्बुलेंस तक पहुंचा।

महिला को सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल
वाहन चालक के इस काम को देख लोगों ने वीडियो भी बनाया, जहां उसे शेयर भी किया गया। एम्बुलेंस चालक ने स्थानीय ग्रामीणों के मदद से मरीज को सुरक्षित रूप से सीएचसी बड़े किलेपाल पहुंचाया। श्रीमती लच्छो को समय पर स्वास्थ्य लाभ मिलने पर सीएचसी बड़े किलेपाल में एक सफल प्रसव हुआ। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, इससे परिजनों ने 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया।

चालक ने 25 किलोमीटर का सफर किया तय
बताया जा रहा है कि बास्तानार से बड़े बोदेनार 25 किलोमीटर था, जहां ड्राइवर ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी को पार कर 2 किमी पैदल जाकर महिला को लाए। जहां महिला ने एक कन्या को जन्म दिया।

सीएमएचओ ने की चालक की प्रशंसा
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक ने बताया कि 102 महतारी एम्बुलेंस के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को अस्पताल पहुंचाया, चालक की जितनी प्रशंसा किया जाए कम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story