एपीके फ्राड फाइल से रहें सावधान: SBI के नाम से आकर कर देगा अकॉउंट खाली, सायबर विभाग ने सतर्क रहने की अपील

People showing link to APK fraud file
X

एपीके फ्राड फाइल का लिंक दिखाते लोग 

बस्तर में हैकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से एपीके फाइल बनाकर लोगों को भेज रहे हैं। जिसके बाद वो लोगों के मोबाइल को हैक कर उनके डाटा और अकॉउंट पर नजर गड़ाए हुए हैं।

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में हैकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से एपीके फाइल बनाकर लोगों को भेज रहे हैं। जिसके बाद वो लोगों के मोबाइल को हैक कर उनके डाटा सहित अकॉउंट पर नजर गड़ाए हुए हैं। ये फ्राड एपीके फाइल अब तक कई सामाजिक संगठनों की ग्रूप में मेसेज पहुंच गया हैं। स्टेट बैंक से आये हुए फ्राड फाइल को लोग डाउनलोड कर ठगी का शिकार हो रहे हैं और शिकायत करने के लिए पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने लोगो को साइबर फ्रॉड से अलर्ट रहने को लेकर अपील की है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इसके अलावा आम लोगों को एपीके फ्राड फाइल से दूर रहने की सलाह दी है।

इन दिनों बाहर बैठे साईबर गैंग लोगों को ठगने के नए नए तरीके अपना रहे हैं। मोबाइल पर कभी फर्जी अधिकारी बन काल करते हैं, तो कभी मेसेज भेज कर जाल में फंसाते हुए ठगी कर रहे हैं। कई शातिर ठग तो पड़े लिखे लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये लूटने में लगे हुए हैं। लेकिन साइबर ठग अब नया पैंतरा अपनाते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से एपीके फाइल भेज कर मोबाइल को हैक कर उनके डाटा को चुराने के साथ अकाउंट को भी खाली करने में लगे हुए हैं। जिसकी शिकायत बस्तर पुलिस तक पहुंच रही है। लोग इस फ्राड फाइल का शिकार भी हो चुके हैं।

फ्राड फाइल को लेकर सायबर विभाग भी चिंतित- सायबर प्रभारी
इस मामले को लेकर सायबर प्रभारी गीतिका साहू ने कहा कि, स्टेट बैंक के नाम से आए फ्राड फाइल को लेकर सायबर विभाग भी चिंतित दिखाई दे रहा है। योजनाओं के नाम से फ्राड फाइल को नही जानने वाले लोग डाउनलोड कर ठगी का शिकार हो रहे हैं। अब साइबर पुलिस लोगो को बस्तर पुलिस का पेज और भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को लोगो तक पहुंचा रही है। ताकि, ऐसे बाहर से आने वाले फ़ाइल से बचा जाए।

खतरे में लोगों के अकॉउंट और सेंसिटिव डाटा
अब मेट्रो सिटी या बाहर बैठे साइबर अपराधियों ने बस्तर पर जाल फेकना शुरु कर दिया है और इस फ्राड फाइल का शिकार भी लोग हो रहे हैं। ये स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के नाम से आने वाले फाइल को खोलते ही मोबाइल हैक कर लोगो के सेंसिटिव डाटा और उनके खातों को खाली कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story