गड़बड़ी की जांच हुई पूरी: पीएम आवास योजना की राशि पात्र हितग्राहियों के खाते में हुई ट्रांसफर

eligible beneficiary
X

पात्र हितग्राहियों के खाते में पहुंची पीएम आवास की राशि 

बतौली में पीएम आवास योजना में हुई गड़बड़ी मामले में जांच पड़ताल कर पात्र हितग्राहियों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। त्रुटि के चलते दूसरे लोगों के खाते में चली गई थी राशि।

आशीष गुप्ता -बतौली। सरगुजा के बतौली बिलासपुर में प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। जिसके बाद जिला और जनपद की जांच दल ने मामले की जांच की। वहीं अब जांच टीम ने जांच के बाद ग्रामीणों के सामने वस्तु स्थिति का खुलासा कर पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि हस्तांतरण कर दी गई है।

दरअसल, बतौली के ग्राम पंचायत बिलासपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। जिसे प्रमुखता के साथ प्रकाशित करने के बाद जिला और जनपद से जांच दल का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने ग्राम पंचायत बिलासपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के समक्ष पूरी जानकारी ली।

हस्तांतरण में हुई थी त्रुटि
जांच में पता चला कि, प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों की स्वीकृत राशि आधारकार्ड और एक नाम होने से राशि आगे पीछे खाते में चली गई थीं। यह राशि हस्तांतरण के दौरान त्रुटि हो गई थी।जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि हस्तांतरण कर दी गई है। जांच में ये भी पता चला कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 में हितग्राहियों की दस्तावेज पंचायत कर्मचारी जनपद में दिए थे।

पात्र हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किया गया पैसा
आवास स्वीकृती के दौरान राशि हस्तांतरण में त्रुटि हो गई थी । जिसे सभी 12 पात्र हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरण कर दिया गया है। पहले जिनके खाते में राशि गई है उनका भी आवास स्वीकृती हुई है। मामले में वर्तमान सरपंच अरुण कुमार और उनके पिता बुद्धसाय का आवास स्वीकृती भी 2024 में हुई थी जिसे अब बनाया गया है।

त्रुटि में की गई सुधार- सरपंच
आवास हितग्राहियों को उनका आधार खाते में लिंक कर स्वीकृति राशि हस्तांतरण की गई है। जिससे अब सभी का प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा।इस संबंध में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मीनारायण सिदार ने कहा कि, आवास मामले में जो त्रुटि हुई थी उसे सुधारकर राशि हस्तांतरण कर दिया गया है। अब हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story