IPS अफसरों को मिली नई पोस्टिंग: अमन कुमार झा बने ASP बीजापुर, गृह विभाग ने जारी की सूची

IPS Officer
X

8 IPS अफसरों को मिली नई पोस्टिंग

छत्तीसगढ़ में साल 2021 बैच के 8 IPS अफसरों को नई पदस्थापना मिली है। इस संबंध में गृह विभाग ने पदस्थापना सूची जारी कर दी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 8 IPS अफसरों को पोस्टिंग मिली है। प्रोबेशन अवधि के बाद ASP की नई पदस्थापना दी गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने नई पदस्थापना सूची जारी कर दी है। जारी आदेश के अनुसार, अमन कुमार झा को ASP नक्सल ऑपरेशन बीजापुर की जिम्मेदारी मिली है। वहीं अजय कुमार ASP नक्सल ऑपरेशन नारायणपुर बनाये गये हैं। बता दे कि, साल 2021 बैच के IPS अधिकारियों को नई पदस्थापना मिली है।

जारी सूची के अनुसार, उदित पुष्कर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा की जिम्मेदारी मिली है। वहीं आकाश कुमार शुक्ला को एसटीएफ बघेरा जिला दुर्ग में पोस्टिंग मिली है। जबकि रोहित कुमार शाह सुकमा की जिम्मेदारी सभालेंगे। इसके अलावा रविन्द्र कुमार मीणा बीजापुर, अमन कुमार झा बीजापुर,आकाश कुमार श्रीमाल कांकेर, अजय कुमार और अक्षय प्रमोद साबदा को नारायणपुर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है।



छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों की पोस्टिंग
वहीं मंगलवार को छत्तीसगढ़ के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों के कार्यभार में वृद्धि की गई। सभी पांच आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। IAS डॉ. रोहित यादव को सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इन्हें मिला अतिरिक्त प्रभार
IAS अविनाश को सचिव जन शिकायत निवारण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अंकित आनंद को सचिव वाणिज्यकर पंजीयन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं हिमशिखर गुप्ता सचिव श्रम विभाग पदस्थ किए, इसके साथ ही उन्हें खेल और गृह, जेल, श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। IAS चंदन कुमार विशेष सचिव सामान्य प्रशासन से मुक्त कर उन्हें सीईओ नवा रायपुर अटल विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story