अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश: पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, म्यूल अकाउंट में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करने का हुआ खुलासा

पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी
कुलजोत संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ की फरसगांव पुलिस अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने म्यूल अकाउंट मामले में 4 आरिपोयों को प्रयागराज उत्तरप्रदेश के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक आरोपी को बिलासपुर से पकड़ा गया है। आरोपियों ने एक करोड़ 70 लाख की म्यूल अकाउंट में ट्रांसफर किया था।
फरसगांव पुलिस अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी ने कई राज्यों में साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया है. @KondagaonDist #Chhattisgarh #Cyberfraud @CG_cyberpolice pic.twitter.com/KGOmQbu7QW
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 2, 2025
आरोपियों के ऊपर 11 राज्यों में 17 अपराध दर्ज है। आरोपियों में जे सुधाकर पटनायक निवासी खुर्सीपर भिलाई, रवि साहू निवासी बैकुण्डनगर भिलाई, दुर्गेश कुमार सोनी भिलाई, चन्दन कुमार विश्वकर्मा भिलाई छावनी, प्रभाकर राय कोण्डागांव के नाम शामिल हैं सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
जानिए क्या होता है म्यूल अकाउंट
म्यूल अकाउंट उन बैंक अकाउंट्स को कहा जाता है जिसका उपयोग साइबर अपराधी ठगी के लिए करते हैं। अपराधी ठगी के पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं करते हैं। बल्कि उन पैसों को वे म्यूल अकाउंट्स में ट्रांसफर कर देते हैं।
