बीमा की रकम के लिए मरने का नाटक: चार दिन में ही फूट गया भांडा, युवक गिरफ्तार

बीमा की रकम के लिए मरने का नाटक करने वाला युवक गिरफ्तार
अभिषेक शुक्ला - जांजगीर चाम्पा। बीमा की रकम से पिता का कर्ज चुकाने के लिए एक युवक ने खुद के मौत की झूठी साजिश रच डाली। युवक के नदी में डूबकर मौत की आशंका में पुलिस उसकी खोजबीन करती रही। आखरिकार चार दिन बाद युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
दरअसल, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम तनौद निवासी 21 वर्षीय कौशल श्रीवास 19 अगस्त को लापता हो गया। उसकी बाइक और मोबाईल शिवनाथ नदी के पुल पैसर घाट में मिली। कौशल के पिता तिलक राम श्रीवास ने पामगढ़ थाना में अपने बेटे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। कौशल के नदी में डूबने की आशंका में पुलिस ने उसकी काफ़ी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। चार दिन बाद कौशल ने अपने भाई को फोन कर बिलासपुर रेलवे स्टेशन में होने की जानकारी दी।
कौशल का 40 लाख रुपए का बीमा था
पुलिस ने बिलासपुर जाकर कौशल को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि कौशल के पिता का लाखों रुपए का कर्जा है। और कौशल का 40 लाख रुपए का बीमा था। घर की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उसने अपने आप को मृत घोषित कर बीमा राशि पाने के लिए यह षड्यंत्र रचा था। कौशल ने बताया कि, पैसर पुल के पास बाइक छोड़कर वह पैदल पामगढ़ चला गया। वहां से बस से 20 अगस्त को बिलासपुर पहुंचा। बिलासपुर से दिल्ली फरिदाबाद गया। वापस आया तो सायबर सेल एवं पामगढ़ पुलिस ने बिलासपुर स्टेशन में उसे पकड़ लिया।
