कूलर बना मौत का कारण: बिजली ने छीनी दो मासूम जिंदगियां, घर की गर्मी से बचना जानलेवा बन गया

Two innocent children died
X

बिजली के झटके से दो मासूमों की मौत


गर्मी की छुट्टियों में बड़ी मम्मी के घर आए दो मासूमों की कूलर से करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गर्मी की छुट्टियों में बड़ी मम्मी के घर आए दो मासूम बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई। यह दुखद घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के बरतोरी गांव की है।

मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के श्रृंगारपुर निवासी 14 वर्षीय गीतू जायसवाल और 13 वर्षीय राजू जायसवाल अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए बरतोरी गांव में अपनी बड़ी मम्मी के घर आए थे। शुक्रवार को तेज गर्मी के चलते दोनों बच्चों ने कूलर चालू किया, लेकिन कूलर में पहले से करंट फैल रहा था। जैसे ही उन्होंने कूलर को छुआ, दोनों करंट की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

कूलर में करंट आने की वजहों की पड़ताल की जा रही
घटना के समय घर के सभी सदस्य मौजूद नहीं थे, जिस कारण समय पर मदद नहीं मिल सकी। सूचना मिलते ही बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कूलर में करंट आने की वजहों की पड़ताल की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story