दिया जा रहा फिनिशिंग टच: नए विधानसभा का उद्घाटन 1 से 6 नवंबर के बीच

File Photo
रायपुर। नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन तकरीबन तैयार हो चुका है। पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है, 30 सितंबर तक भवन सौंप दिया जाएगा। राज्योत्सव के अवसर पर इस भवन के वास उद्घाटन की तैयारी है। संभावित तिथि 1 से 6 नवंबर तय है। निर्माण एजेंसी का फोकस अभी विंग बी में है। यहां सदन, विस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के कक्ष को संवारा जा रहा है। गौरतलब है, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की तैयारी में लगे हैं। दोनों नेताओं ने पीएम से मुलाकात कर समय मांगा है। पीएम ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए आने का आश्वासन दिया है।
नए भवन का निर्माण तकरीबन पूरा हो चुका है। विधानसभा सदन, विधानसभा अध्यक्ष का कक्ष मुख्यमंत्री का कक्ष तथा सम्पूर्ण परिसर में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान, पारंपरिक वास्तुकला और आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है। भवन में तीन प्रमुख विंग बनाए गए हैं। विंग-ए में विधानसभा सचिवालय, विंग-बी में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय सहित विधानसभा सदन व सेंट्रल हॉल, तथा विंग-सी में उप मुख्यमंत्रियों एवं अन्य मंत्रियों के कार्यालय होंगे। विधानसभा के बी विंग को तेजी से पूरा किया जा रहा है। सदन में कुर्सियां लगने का काम अंतिम चरण में हैं। यहां पर मुख्यमंत्री और विधानसभा कक्ष के इंटीरियर का कार्य भी अंतिम चरण में है।
रमन बोले- पीएम को दिया आमंत्रण
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, पिछले दिनों दिल्ली में पीएम और स्पीकर से मिलकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के लोकार्पण में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। दोनों नेताओं ने उनके आमंत्रण को स्वीकार करते हुए लोकार्पण में आने का कार्यक्रम तय करने कहा है। नए विधानसभा का उद्द्घाटन 1 से 6 नवंबर के बीच होने की संभावना है।
52 एकड़ में बना है भवन
नया विधानसभा भवन 52 एकड़ क्षेत्रफल में बना है। यह नवीन विधानसभा भवन आधुनिक तकनीकी विशेषताओं और सांस्कृतिक सौंदर्य से युक्त एक भव्य परिसर होगा। सदन में 200 विधायकों के बैठने की क्षमता के साथ-साथ 500 दर्शकों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाया गया है। परिसर में 700 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। डेढ़-डेढ़ एकड़ क्षेत्र में दो प्रस्तावित सरोवर, विकसित किए जा रहे हैं।
30 सितंबर को करेंगे हैंडओव्हर
विधानसभा भवन का निर्माण पीडब्ल्यूडी कर रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। आंतरिक साज-सज्जा का काम चल रहा है, और यह सब महीनेभर के भीतर पूरा हो जाएगा। 30 सितंबर को भवन, छत्तीसगढ़ विधानसभा को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
300 किलोवॉट का सोलर पैनल
छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में 500 सीटरों का ऑडिटोरियम भी बनाया जा रहा है। मवन में तीन सौ किलो वॉट का सोलर पैनल लगाया गया है। स्पीकर से लेकर सीएम, नेता प्रतिपक्ष, सभी मंत्रियों के लिए अलग कक्ष बनाया गया है। इसके अलावा विधायकों के लिए भी सदन के बाहर बैठने के लिए अलग व्यवस्था होगी।
