अवैध रेत उत्खनन और गोलीकांड का खुलासा: फरार हुए तीन आरोपी भोपाल से गिरफ्तार, देशी कट्टा और कारतूस बरामद

पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी
अक्षय साहू - राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अवैध रेत उत्खनन और गोलीकांड मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस केस में तीन और फरार आरोपियों को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है।
इससे पहले पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 11 जून को शिवनाथ नदी के किनारे मोहड़ गांव में हुए इस विवाद में मारपीट और हवाई फायरिंग की गई थी, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी थी।
राजनांदगांव जिले में अवैध रेत उत्खनन और गोलीकांड मामले में पुलिस ने इस केस में तीन और फरार आरोपियों को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया... @RajnandgaonDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/ryDBL2R5el
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 21, 2025
ग्रामीणों और रेत माफियाओं के बिच हुआ था विवाद
बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहड़ गांव में 11 जून को अवैध रेत उत्खनन के दौरान ग्रामीणों और रेत माफियाओं के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपियों ने न केवल ग्रामीणों के साथ मारपीट की बल्कि हवाई फायरिंग भी की थी। मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस किया जब्त
21 जून को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राजनांदगांव पुलिस ने मामले में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। पुलिस ने भोपाल (मध्यप्रदेश) से आरोपी जितेंद्र नारौलिया, अमन सिंह परिहार और अभय सिंह तोमर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी अभय सिंह तोमर के पास से एक नग देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया है।

अन्य फरार आरोपियों के तलाश में पुलिस
इसके अलावा, पहले से गिरफ्तार आरोपी अभिनव तिवारी के ट्रांजिट रिमांड के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक कार भी जब्त की है। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। राजनांदगांव पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। लगातार हो रही गिरफ्तारियां और बरामदगी इस बात का संकेत हैं कि, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही बाकी फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
