अवैध शराब पर एक्शन: दीगर राज्यों की महँगी ब्रांड्स की शराब बड़े पैमाने पर जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
रायपुर में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग का एक्शन जारी है। रविवार को महाराष्ट्र, हिमाचल और छत्तीसगढ़ निर्मित शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग का एक्शन जारी है। रविवार को महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ निर्मित शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास बड़ी संख्या में दीगर राज्य की शराब बरामद की गई है।
आबकारी सचिव मुकेश बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम लगातार अवैध शराब को लेकर छापेमार कार्यवाही कर रही है। आबकारी विभाग की कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों कोचियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में बीती रात अलग-अलग जगहों पर कुल 70 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। वहीं 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
1. नारेंद्र कुमार जायसवाल
2. जितेंद्र बांधे
3. आनन्द विश्वास
