IFS में नगरी के युवा ने रचा इतिहास: अतुल जैन ने देशभर में हासिल की 27वीं रैंक, नगर व जैन समाज में हर्ष की लहर

Atul Jain Achieved 27th rank in country
X

अतुल जैन 

धमतरी जिले के नगरी के युवा अतुल जैन की उपलब्धि से पूरा शहर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अतुल जैन ने IFS परीक्षा 2025 में 27वीं रैंक हासिल की है।

गोपी कश्यप- नगरी। धमतरी जिले के नगरी शहर के अतुल जैन ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2025 में देशभर में 27वीं रैंक प्राप्त कर नगर ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ और जैन समाज का नाम रोशन किया है। बचपन से ही मेधावी रहे अतुल जैन ने IIT चेन्नई से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में एम.टेक की उपाधि प्राप्त की थी।

अतुल जैन शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समता भवन के संचालक व खिवराज गोलछा के सुपौत्र, स्व. जसराज गोलछा के सुपुत्र हैं। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता पर पूरे नगर और समाज में हर्ष का वातावरण है। नगरवासियों और समाजजनों द्वारा शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया।

प्रमुख जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों ने दी बधाई
विधायक अंबिका मरकाम, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक पिंकी शाह, श्रवण मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, मोहन नाहटा, नागेंद्र शुक्ला, राजेंद्र गोलछा, कमल डागा, विकल गुप्ता, रवि दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा, सचिन भंसाली सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अतुल जैन को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

जैन समाज के प्रमुखजनों ने जताई खुशी
समाज अध्यक्ष उत्तम गोलछा, मदन गोलछा, कान्ति नाहटा, विनय नाहटा, दुर्गा गोलछा, अजय नाहटा, कुशाल जैन, भंवरलाल बोहरा, खेमचंद चोपड़ा, ज्ञानचंद गोलछा, शिखर छाजेड़, सुरेश संचेती, योगेश नाहटा, अनिल छाजेड़, मनोज छाजेड़, भावेश चोपड़ा, अशोक संचेती, प्रिंस गोलछा, लोकेश नाहटा, प्रदीप भंसाली, प्रवीण भंसाली सहित जैन समाज के अनेकजनों ने बधाई देते हुए इस उपलब्धि को नगर व समाज के लिए गर्व का क्षण बताया।

मीडिया प्रतिनिधियों की ओर से भी दी गई बधाई
गोपी कश्यप, श्रीमती विजिया कश्यप, जीवन नाहटा , राजशेखर नायर, अभिनव अवस्थी, अशोक संचेती, रिजवान खान, कुलदीप साहू, जितेंद्र 'गोलू' मंडावी, अंगेश हिरवानी, राजू पटेल सहित कई पत्रकारों व समाजसेवियों ने भी हर्ष जताते हुए अतुल जैन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नगरवासियों ने कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और अतुल जैसे युवाओं पर गर्व है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story