IED ब्लास्ट की जांच करेगी SIA: गृह विभाग ने जारी किया आदेश, ASP की शहादत समेत अन्य पहलुओं की जांच के निर्देश

ASP aakash rao
X

सुकमा IED ब्लास्ट की जांच करेगी SIA

सुकमा जिले में हुए IED ब्लास्ट मामले की जांच सरकार ने स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंप दी है। टीम पूरे पहलुओं की तह तक जांच करके रिपोर्ट पेश करेगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए IED ब्लास्ट मामले की जांच स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) को सौंप दी गई है। अब यह टीम ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव की शहादत समेत अन्य पहलुओं की जांच करेगी। SIA टीम में 6 पुलिसकर्मी शामिल है। टीम में शामिल SP, ASP, TI और SI हर पहलुओं की तह तक जांच करेंगे।

सुकमा जिले में हुए IED ब्लास्ट मामले को लेकर राज्य गृह विभाग ने जांच आदेश जारी किया है। DGP अरुण देव गौतम और SIA डायरेक्टर अंकित गर्ग ने जांच टीम को विशेष निर्देश दिए गए हैं। अगले दो दिनों में SIA की टीम सुकमा रवाना होगी। इस दौरान IED ब्लास्ट करने वाले नक्सलियों का पता लगाकर गिरफ्तारी करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।



9 जून को नक्सलियों ने किया था IED ब्लास्ट
बीते 9 जून को सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट हुआ था। हादसे में ASP आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए। वहीं एसडीओपी, टीआई घायल हुए थे। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया था कि, कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास प्रेशर IED ब्लास्ट हुआ। ये अधिकारी वहां पर जेसीबी जलाने की घटना को देखने के लिए गए थे। इस दौरान नक्सली मनसूबों का शिकार हो गए।

जांच के लिए पहुंचे थे अफसर
सुकमा में नक्सलियों ने ठेकेदार के पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया था। ASP आकाश राव, SDEOP-TI और अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे थे। इस दौरान वे नक्सलियों के प्रेशर आईईडी का शिकार हो गए। ब्लास्ट में ASP आकाश राव शहीद हो गए और SDEOP-TI घायल हो गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकमा में इलाज के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story