सचिव, खेल एवं युवा कल्याण बनाए गए यशवंत कुमार: सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया पत्र

IAS Yashwant Kumar
X

IAS यशवंत कुमार 

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार को सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, यशवंत कुमार, भा.प्र.से. (2007), को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। उल्लेखनीय है कि, उपरोक्त विभाग का दायित्व इससे पहले हिमशिखर गुप्ता, भा.प्र.से. (2007), के पास था।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्र क्र. 154/CGH/2025-P.Admn, दिनांक 27.06.2025 के अनुक्रम में राज्य शासन एतद्वारा श्री यशवंत कुमार, भा.प्र.से. (2007), मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।



सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे गुप्ता
श्री यशवंत कुमार, भा.प्र.से. (2007) द्वारा सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री हिमशिखर गुप्ता, भा.प्र.से. (2007), सचिव, श्रम विभाग तथा अति. प्रभार सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सचिव, गृह एवं जेल विभाग तथा श्रमायुक्त केवल सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story