आई हब का उद्घाटन: केंद्रीय गृहमंत्री शाह बोले- छत्तीसगढ़ समेत पूरे मध्यभारत का क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम होगा मजबूत

आई हब का उद्घाटन : केंद्रीय गृहमंत्री शाह बोले- छत्तीसगढ़ समेत पूरे मध्यभारत का क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम होगा मजबूत
X

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, आज छत्तीसगढ़ के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है।

रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, आज छत्तीसगढ़ के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि इस सिस्टम को आधुनिक बनाने के लिए तीन नई शुरुआत हो रही है। आज शुरू हुई तीनों पहल आने वाले दिनों में न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे मध्यभारत के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को आधार देने का काम करेंगीकेंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के रायपुर परिसर का शिलान्यास एवं एनएफएसयू रायपुर के अस्थाई परिसर के साथ आई हब का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के युवाओं के एमएसएमई उद्योगपति बनने और खुद का स्टार्टअप विकसित करने से प्रदेश में अधिक निवेश के मौके बनेंगे और छत्तीसगढ़ औद्योगिक क्रांति की दिशा में तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगा। आई हब की शुरुआत के साथ छत्तीसगढ़ के युवाओं को बड़ा प्लेटफॉर्म मिलने जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृह सचिव और निदेशक, आसूचना ब्यूरो सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

अटल जी ने बनाया छत्तीसगढ, मोदी संवार रहे
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, यह वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दी वर्ष है और छत्तीसगढ़ के निर्माण का पूरा श्रेय अटलजी को जाता है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ बनने के बाद इसे संवारने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ अपना 25वां स्थापना वर्ष मना रहा है और छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। आने वाले दिनों में सबसे आधुनिक और हरित राजधानियों में नया रायपुर भी शामिल होगा।

सभी अपराधों में फोरेंसिक टीम की विजिट अनिवार्य
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, जहां वैज्ञानिक प्रमाण होता है, वहीं सटीक परिणाम आता है और फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की मदद से आने वाले दिनों में भारत दोषसिद्धि की दर में विश्व के अग्रणी देशों में शामिल होगा। उन्होंने कहा, मोदी सरकार 160 साल पुराने औपनिवेशिक कानूनों को समाप्त कर जो नए आपराधिक कानून लाई है, उनमें सात साल की सजा से अधिक वाले सभी अपराधों में फोरेंसिंक साइंस टीम की विजिट अनिवार्य की गई है। यह बताता है कि फोरेंसिक साइंस के क्षेत्र में हमारे देश में कितनी अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

समय पर न्याय मिले इसका प्रयास
अमित शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों पर पूर्ण अमल के लिए राज्य सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। नए आपराधिक कानूनों के पूरी तरह लागू होने के बाद देश के किसी भी कोने में दर्ज एफआईआर में तीन साल में फरियादी और पीड़ित को सुप्रीम कोर्ट तक न्याय मिल सकेगा। श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने तीन नए आपराधिक कानूनों से एक आधुनिक, त्वरित और वैज्ञानिक न्याय प्रणाली बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी का विजन बहुत स्पष्ट है कि 2047 तक विकसित भारत का निर्माण सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंडस्ट्री, - इनोवेशन और आर्थिक विकास से जुड़ा नहीं है, बल्कि इसमें समय पर न्याय मिलना भी शामिल है।

युवाओं को मिलेगा बड़ा प्लेटफार्म
शहीद एएसपी गिरेपुंजे के परिवार से मिले शाह नक्सली हमले में शहीद एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे के परिजनों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने होटल मे-फेयर में मुलाकात की। शाम 5 बजे हुई मुलाकात में श्री शाह ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने शहीद परिवार को पूरी मदद का आश्वासन भी दिया। वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा, अमर शहीद आकाश राव गिरेपुंजे की तेरहवीं पर उनके घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story