कारगिल वीर ब्रिगेडियर पीके लहरी का सम्मान: जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने दी श्रद्धा और सम्मान की सौगात

Honoring Kargil Cir Brigadier PK Lahri District Sainik Welfare Board
X

सम्मानित करते हुए

राज्य सैनिक बोर्ड छत्तीसगढ़ द्वारा कारगिल योद्धा ब्रिगेडियर पीके लहरी को उनके 70वें जन्मदिवस पर सम्मानित किया गया।

रायपुर। देश की रक्षा में समर्पित योद्धाओं का सम्मान हमारे समाज का गौरव होता है। इसी कड़ी में सशस्त्र सेना झंडा दिवस योजना के तहत राज्य सैनिक बोर्ड छत्तीसगढ़ द्वारा पूर्व सैनिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत सहायता राशि और सम्मान प्रदान किया गया है।

इस क्रम में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां ब्रिगेडियर विवेक शर्मा (विशिष्ट सेवा मेडल), संचालक, संचालनालय सैनिक बोर्ड छत्तीसगढ़ ने कारगिल युद्ध के वीर योद्धा ब्रिगेडियर पीके लहरी (सेना मेडल) को उनके 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया। उन्हें सम्मान स्वरूप सम्मान राशि, शॉल और श्रीफल भेंट कर राष्ट्र के प्रति उनके अद्वितीय योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की गई।


इस आयोजन में इनकी रही उपस्तिथि
इस गरिमामय अवसर पर उनके साथ कैप्टन (भारतीय नौसेना) एके शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायपुर, कैप्टन (भारतीय नौसेना) अर्जित दास, ओआईसी (ईसीएचएस) तथा बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकगण भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story