एक्शन में गृहमंत्री विजय शर्मा: बैक टू बैक लेंगे बड़ी बैठकें, गौ तस्करी रोकथाम और घुसपैठियों पर नकेल कसने की होगी तैयारी

Home Minister Vijay Sharma
X

गृहमंत्री विजय शर्मा बैक टू बैक बड़ी बैठकें लेंगे

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा बैक टू बैक बड़ी बैठकें लेंगे। इस दौरान वे गौ तस्करी रोकथाम और घुसपैठियों पर नकेल कसने को लेकर समीक्षा करेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा सैनिक कल्याण संचालनालय पहुंचे हैं। इस दौरान शर्मा सैनिक कल्याण संचालनालय में म्यूरल आर्ट्स का अनावरण करेंगे। साथ ही संचालनालय परिसर में ही वृक्षारोपण करेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री विजय शर्मा शहीदों के परिजनों (वीर नारी) का सम्मान करेंगे। जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री विजय शर्मा आज मंत्रालय में बैक टू बैक बड़ी बैठकें भी लेंगे।

गृहमंत्री विजय शर्मा पहली बैठक सभी जिलों के एसटीएफ लेंगे। इस दौरान वे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर नकेल कसने पर फैसला लेंगे। वहीं बैठक में अधिकारियों को घुसपैठियों की धरपकड़ तेज करने के निर्देश देंगे। घुसपैठियों के मामले में राजनांदगांव हाई सेंसिटिव है।

गौ तस्करी रोकथाम की करेंगे समीक्षा
रायपुर में 2 हजार से अधिक संदिग्ध मिले थे। घुसपैठियों को रिपोर्ट करने 33 जिलों में एसटीएफ का गठन हुआ है। साथ ही गृहमंत्री विजय शर्मा बैठक में गौ तस्करी रोकथाम की समीक्षा करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story