शिक्षा के लिए ये कैसा सफर: जान जोखिम में डालकर हाईवा की छत पर सफर कर रहे छात्र

जान जोखिम में डाल हाईवा में सफ़र करते दिखे स्कूली बच्चे
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पर रेत परिवहन करने वाले मिनी हाईवा में स्कूली बच्चों बैठाकर ले जाया गया जिसका एक विडियो सामने आया है। स्कूली बच्चे जान जोखिम में डाल मिनी हाईवा पर सफर करते हुए नजर आए। यह वीडियो एनएच - 43 के अम्बिकापुर- सूरजपुर रोड पार्वतीपुर के पास का बताया जा रहा है।
वीडियो से साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वीडियो में बच्चे ट्रक में लोड बालू के ऊपर तो कभी केबिन के ऊपर बैठकर सफर कर रहे हैं। ऐसी लापरवाही कई बार भारी पड़ जाती है लेकिन लोग बाज नहीं आते हैं। वहीं अब वीडियो सामने आने के बाद यातायात और परिवहन विभाग पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।
सूरजपुर- स्कूली बच्चे रेत परिवहन करने वाले हाइवा में सफ़र करते हुए नजर आए। यातायात नियमों को ताक पर रखकर लापरवाही करने का विडियो सामने आया है। #ChhattisgarhNews #haribhoomi @SurajpurDist pic.twitter.com/IVK8tu40bo
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 10, 2025
लिया जायेगा एक्शन- एएसपी
मामला सामने आने के बाद एडिशनल एसपी संतोष महतो का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- अगर ऐसी लापरवाही की गई है तो उन पर सख्त एक्शन लिया जायेगा। यातायात नियमों के पालन के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।
स्कूल बस को बोलेरो ने मारी टक्कर
वहीं कोंडागांव जिले स्कूल बस को तेज रफ़्तार बोलेरो ने पीछे से ठोकर मार दी। यह हादसा शिशु मंदिर फरसगांव की स्कूल बस की है। जिसमें करीब 20 बच्चे सवार थे। इन 20 बच्चों में 12 बच्चो को गंभीर चोटें आईं हैं। जिसमें एक बच्चे के कमर और एक के सीने में अधिक चोट लगी है। इन घायल बच्चों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। इस हादसे में बोलेरो वाहन और ड्राइवर को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया है। यह हादसा फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पासंगी पेट्रोल पम्प का है।
