कई सालों से जलभराव बनी समस्या: निराकरण का इंतजार कर रहे डिपो पारा के लोग, जिम्मेदारों को सुध नहीं

waterlogging
X

गली में जगह- जगह जलभराव की स्थिति 

नगर पंचायत लाल बहादुर नगर के डिपो पारा में जलभराव की स्थिति होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी अब तक निराकरण नहीं हुआ।

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। इसी बीच राजनंदगांव जिले के नगर पंचायत लाल बहादुर नगर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं यहां के लोग समस्या के निराकरण के लिए जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक गए हैं।

दरअसल, नगर पंचायत लाल बहादुर नगर के डिपो पारा में हर साल बारिश में जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है। मोहल्ले के ज्यादातर घर मेन रोड से नीचे हैं। वहीं रोड बनाते समय नाली को भी ऊंचाई में बना दिया गया है जिसके चलते बारिश के पानी का उचित रूप से निराकरण नहीं हो पाता है। यह स्थिति कई सालों से बनती आ रही है लेकिन आज तक किसी ने भी ध्यान देना उचित नहीं समझा। यहां के लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों को अपनी परेशानी बताई उसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।


हर साल होता है जलभराव
मोहल्लेवासी का कहना है कि, जब भी बारिश होती है तो गली में लबालब पानी भर जाता है जिसके चलते आने- जाने में समस्या होती है। यही नहीं उन्हें गली में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। कई साल पहले सीसी रोड का निर्माण हुआ था लेकिन अब वह पूरी तरह उखड़ गया है। पूर्व में पंचों और अब पार्षद से लेकर अन्य लोगों से इसकी गुहार लगा चुके हैं लेकिन किसी ने अब तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया है।


जिम्मेदारों को सुध नहीं
हर साल की तरह इस साल भी बारिश में घरों के बाहर लबालब पानी भर गया है। वहीं बेबस लोग खुद ही समस्या के निराकरण में जुटे हैं। स्वयं से ही नाली बना कर पानी को निकालते हुए नजर आए वास्तव में यह काम जनप्रतिनिधियों को कराना चाहिए था। यहां के लोग जिम्मेदार लोगों को अपनी समस्या बताकर थक गए हैं। वहीं एक बार फिर जलभराव की स्थिति में लोग हलकान होते हुए नजर आए पानी इतना भर चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story