झमाझम बारिश से बस्तर तर-बतर: निचले इलाकों में जनजीवन अस्त- व्यस्त, तीरथगढ़ जलप्रपात पर्यटकों के लिए बंद

Tirathgarh waterfall
X

भारी बारिश के कारण तीरथगढ़ जलप्रपात अपने पूरे शबाब में

जगदलपुर में दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से तीरथगढ़ जलप्रपात पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। वहीं कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश को देखते हुए पर्यटन केन्द्रों को भी बंद कर दिया गया है।

बस्तर में हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी- नाले भी उफान पर है। बीते दो दिनों से हो रही बारीश से पर्यटन स्थलों में भी पानी भर गया है। बस्तर की तीरथगढ़ जलप्रपात भी बारिश में अपने पूरे शबाब में है। बारिश से जलप्रपात की खूबसूरती अलग दिख रही है। इसी बेच अधिक पानी हो जाने से पर्यटकों के लिए तीरथगढ़ जलप्रपात को बंद कर दिया गया है।


तीरथगढ़ जलप्रपात पर्यटकों के लिए बंद
ऐसे में अब मौसम खुलने और बारिश कम होने का इंतज़ार पर्यटकों को करना पडेगा। साथ ही लगातार तीरथगढ़ का जल स्तर बढ़ने से भी पर्यटकों के लिए खतरा बढ़ गया है । इसी कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीरथगढ़ जलप्रपात को बंद कर दिया गया है।


कच्चा मकान ढहा
भारी बारिश के चलते जिले में पूरी तरह से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। साथ ही कई नदी- नाले उफान पर हैं। वहीं एक गांव में बारिश के चलते कच्चा मकान ढह गया। अच्छी बात यह है की हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story