स्वास्थ्य सेवा में सुधार की मांग: कांग्रेस नेता ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सुधार नहीं आने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

कांग्रेस नेता दुर्गेश रॉय
लीलाधर राठी- सुकमा। जिला हॉस्पिटल मे स्वास्थ सम्बंधी समस्या को दुरुस्त किये जाने को लेकर कांग्रेस नेता दुर्गेश रॉय ने कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि, हमारा सुकमा जिला अतिसंवेदनशील होने की वजह से हमेशा डॉक्टरों की कमी देखी जाती है, ऐसे में हमारे भोले भाले आदिवासी समय पर इलाज न मिलने से अपनी जान भी गंवा देते है।
कांग्रेस नेता ने कहा है कि, जानकारी के अभाव की वजह से वह बिना किसी से कुछ कहे अपने परिजन को अपने साथ वापस ले जाते हैं। जैसी स्वास्थ व्यवस्था हमारे जिले में है ऐसा अगर किसी शहरों में हो तो रोजाना अस्पताल में लड़ाई झगड़े और दंगा जैसी स्थिति बन जाएगी,रोजाना अस्पताल में दुर्घटना के बाद हांत पैर के टूटने से मरीज पहुंच रहे है,जिनका यंहा जिला अस्पताल में हड्डी के डॉक्टर के न होने की वजह से कोई इलाज नही हो पा रहा है,और आम ग्रामीणों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों के हजारों रुपये जांच में हो रहे खर्च
वहीं नेशनल हाइवे की खराब स्थिति की वजह से मेडिकल कालेज तक ले जाने में भी बहुत परेशानी होती है। सुकमा के आम जन की समस्या को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारी को निर्देशित करे जिला हॉस्पिटल मे खून जांच न होना और निजी पेथोलॉजी लैब मे जांच कर हजारों रूपये ग्रामीणों को देना पड़ता है कई ग्रामीण पैसा एवं आवागमन की अ सुविधा को देख इलाज कराना नहीं चाहते जिम्मेदार अधिकारि यह सब जिम्मेदारी को नजर अंदाज करते 3 माह पूर्व मेरे द्वारा लचर स्वास्थ सेवा को लेकर विरोध पर्दशन कर जिला हॉस्पिटल मे स्वास्थ मंत्री जी के नाम ज्ञापन भी शोपा गया था फीर भी आज उपरांत समस्या का समाधान नहीं किया गया है। अतः आपसे अनुरोध है की यह समस्या को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने का कष्ट करें।
मंत्री को भी सौंपा गया था ज्ञापन, नहीं हुई सुनवाई
उन्होंने बताया कि, 3 माह पूर्व स्वास्थ मंत्री श्याम विहारी जायसवाल जी के नाम ज्ञापन शोपा गया था लेकिन आज उपरांत तक स्वास्थ सेवा दुरुस्त न होना एवं अतिसवेदन क्षेत्र मे भाजपा नेता और मंत्री का ध्यान न देना दुर्भाग्यजनक है। कई महीनों से जनता परेशान है न प्रभारी मंत्री न विभागीय मंत्री का सुकमा जिला की जनता को नजर अंदाज करना दुर्भाग्य जनक है। अगर शासन प्रशासन 15 दिनों के अंदर स्वास्थ सेवा दुरुस्त नहीं की जाती है तो कांग्रेस पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।
