औचक निरीक्षण करने अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री: स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा, मरीजों से भी लिया फीडबैक

Health Minister Shyam Bihari Jaiswal
X

मरीज से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल भी जाना।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे डीकेएस और आंबेडकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही डॉक्टरों, दवाओं की उपलब्धता, उपचार के संबंध में फीडबैक भी लिया।हरिभूमि और INH 24*7 की अस्पतालों में रियलिटी चेक के बाद स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पहुंचे।


स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने की बात कही थी। वहीं निरिक्षण के दौरान जायसवाल ने कहा- स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार पहले से बेहतर हो रही हैं। मरीजों ने उपचार, दवा की उपलब्धता पर अच्छा फीडबैक दिया है। आने वाले एक साल में आंबेडकर अस्पताल नए स्वरूप में नजर आएगा।


सुविधाएं बढ़ा रहे हैं - जायसवाल
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 48 करोड़ की राशि से अस्पताल में विकास के कार्य किए जाएंगे। एक साल के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में भी हम लगातार दौरा कर सुविधाएं बढ़ा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story