राजधानी पुलिस में बड़ा बदलाव: एक ही जगह पर जमे 386 हवलदार- आरक्षकों का हुआ ट्रांसफर

X
एक ही जगह पर जमे 386 हवलदार- आरक्षकों का हुआ ट्रांसफर
रायपुर के अलग- अलग थानों में लंबे समय से पदस्थ हवलदार- आरक्षकों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस संबंध में एसएसपी ने आदेश जारी किया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के थानों में पदस्थ हवलदार- आरक्षक बदले गए। अलग- अलग थानों के 386 हवलदार और आरक्षकों का ट्रांसफर कर दिया गया है। ये सभी हवलदार एक ही थाने में लंबे समय से जमे हुए थे। वहीं इस संबंध में एसएसपी रायपुर ने आदेश जारी किया है।