फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में नए बच्चों का किया गया स्वागत

रायपुर के पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया
X

मि. फ्रेशर बने आदित्य भारती 

रायपुर के पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को मि. फ्रेशर और मिस फ्रेशर जैसे कई पदों पर नियुक्ति की गई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। सत्र 2025-26 के जय प्रवेशित विद्यार्थितों के खाबत एवं उई महाविद्यालयीन परिवार के समकक्ष सहपाठियों से मिलने का मौका देने के उद्देश्य से पं. हरिशंकर शुक्ल व्मृति महविद्यालय में फेशर्स पार्टी का आयोजन प्रातः 11.00 बजे महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया।

प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा की शध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम प्रारंभश-चंदना ही किया गया। प्राचार्य ने कभी विद्यार्थिनी का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय के सदस्य होने के नाते उनका यह कर्तव्य बनता है कि ये महाविद्यालय की परंपरा एवं संकृति को कायम रखने का भरपूर प्रवास करें। तत्पश्चात् छात्र-आओं को विभिन्न जेम्स जैसे म्यूजिकल ग्रुप, साउंड, माल अंस फील, जैच एंड एक्जिट में हिस्सा लेने का मौका दिया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अत्तार के साथ भाग लेते हुए अपनी पहकोंर्जेस से जजेस को जि. प्रेशर को मिस नेवार चुनने के लिए सोच में डाल दिया। विद्यार्डितों के दमदार परफॉर्मेंस से सभी सीनियर्स एवं प्राणआश्चर्यचक्ति हो गए। वेशभूषा, घरणैटौंडा, पर्सनॉलिटि आदि बालों पर विशेष यान देते हुए कार्यकम के विजेता इस प्रकार चुने गए-


इन्हें बनाया गया मि. फ्रेशर

मि. फ्रेशर आदित्य भारती (BBA-1) मिस फ्रेशर- अक्षा होकर (BCOM-1)

मि. हरिशंकर आर्यन निर्मलकर (BCOM-1) मिस हरिशंकर - शीतल कौर (B.Sc.-1)

मि. हैंडसम अंशदीप सिंग (B.A.-1) मिस ब्यूटीफुल- पिया भागचंदानी (B.Com-1)

बेस्ट परफार्मर प्राजल मिश्रा (BPED-11, मनीषा पांडे (BCA-1)


चेयर मैन ने किया स्वागत
चेयर मैन सुशीत शुक्ला ने सभी प्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए , महाविद्यालय परिवार के सदरण बनते पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की संस्कृति से जुड़कर वे जीवन में जबी उधाईयां प्राप्त करें। पढ़ाई के अलावा खेलकुद सांग्रीक एवं साहित्यिक गतिविडिवों मैं भाग लेकर है या सिर्फ अपना बल्कि एक सशक्त मान का निर्माण कर सकते हैं। कार्यकज की सक्त बनाने में समहाप्राज्ञापकों एवं वर्णचारियों का विशेष योगदान रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story