हरिभूमि-आईएनएच का ज्ञान धारा शिक्षा संवाद: सीएम साय समेत प्रख्यात शिक्षाविद् होंगे शामिल

हरिभूमि-आईएनएच का ज्ञान धारा शिक्षा संवाद : सीएम साय समेत प्रख्यात शिक्षाविद् होंगे शामिल
X

हरिभूमि-आईएनएच का ज्ञान धारा शिक्षा संवाद

हरिभूमि और आईएनएच का एक बड़ा आयोजन ज्ञान धारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम रविवार शाम को पांच बजे होटल बेबीलोन कैपिटल में होगा।

रायपुर। हरिभूमि और आईएनएच का एक बड़ा आयोजन ज्ञान धारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम रविवार शाम को पांच बजे होटल बेबीलोन कैपिटल में होगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। ज्ञान धारा में चार सत्र होंगे। इन चार सत्रों में शिक्षाविद प्रदेश की स्कूली और उच्च शिक्षा पर संवाद और मंथन करेंगे। आयोजन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे।

अध्यक्षता गृहमंत्री विजय शर्मा करेंगे। साथ ही अति विशिष्ट अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा होंगे। रायपुर के विधायक पुरंदर मिश्रा, मोती लाल साहू, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और पूर्व शिक्षा मंत्री सत्यनारायण शर्मा भी शामिल होंगे। इसी के साथ स्कूली और उच्च शिक्षा पर मंथन के लिए अलग-अलग वक्तओं के साथ अलग-अलग सत्रों में चर्चा होगी। साथ ही छत्तीसगढ़ में शिक्षा के लिए समर्पित शिक्षकों का सम्मान होगा।


भविष्य की उच्च शिक्षा
उच्च शिक्षा पर मंथन होगा। इसमें विषय विशेषज्ञ के निजी स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, वाइस चांसलर रूंगटा ग्लोबल यूनिवर्सिटी के डा. जवाहर सूरीसेट्टी, वाइस चांसलर अंजनेय यूनिवर्सिटी डॉ. टी. रामा राव, रजिस्टार सीवी रमन यूनिवर्सिटी बिलासपुर अरविंद कुमार तिवारी, वाइस चांसलर कलिंगा यूनिवर्सिटी डॉ. आर श्रीधर के साथ उच्च शिक्षा पर चर्चा होगी।

शिक्षा के साथ संस्कार पर होगा मंथन
ज्ञान धारा कार्यक्रम में न केवल वर्तमान और भविष्य की शिक्षा पर संवाद होगा बल्कि सामाजिक संस्कार और नागरिक निर्माण में स्कूलों की भूमिका पर मंथन भी होगा। इसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर के सचिव संजय जोशी, दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग के प्राचार्य यशपाल शर्मा, कृष्णा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन आशुतोष त्रिपाठी, राजकुमार कॉलेज के प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह, रूंगटा ग्रुप के चेयनमैन संजय रूगटा के साथ संवाद होगा।


छत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालयों की भूमिका पर मंथन
छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना की जा रही है। निजी विवि की भूमिका पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला, मैटस यूनिवर्सिटी के चांसलर गजराज पगारिया, रूगटा ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर संतोष रूगटा, शंकराचार्य के चेयरमैन आईपी मिश्रा, नियामक आयोग के अध्यक्ष वीके गोयल के साथ चर्चा होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story